Monday, September 4, 2023

majun aqrab | Majun e Aqrab Ke Fayde | माजून अकरब

 

majun aqrab ke fayde

माजून अकरब जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है अकरब का मतलब होता है बिच्छू, अकरब एक अरबी शब्द है. माजून का मतलब होता है चटनी या हलवे के तरह की दवा.

माजून अकरब का कम्पोजीशन 

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए होगा काकनज की जड़ 15 ग्राम, जितियान रूमी(रूमी पाषाणभेद) 13.5 ग्राम, जुन्दबेदस्तर 12 ग्राम, अंतर्धूम में जलाया हुआ काला बिच्छू 10.5 ग्राम, सफ़ेद मिर्च 8 ग्राम, काली मिर्च 8 ग्राम और सोंठ 5 ग्राम 

माजून अकरब बनाने का तरीका 

इसे बनाने का तरीका बहुत की आसान है. सभी चीज़ों को कूट-पीसकर बारीक कपड़छन चूर्ण बना लें. अब इस चूर्ण के कुल वज़न का तीन गुना असली शहद लेकर चूर्ण को अच्छी तरह से मिलाकर रख लें. बस यही माजून अकरब है. वैसे यह बना बनाया मिल जाता है, इसे ऑनलाइन ख़रीदने का लिंक में दे रहा हूँ. 

माजून अकरब ऑनलाइन ख़रीदें 


माजून अकरब के फ़ायदे 

यह किडनी और मूत्राशय की पत्थरी को चूर-चूर कर निकाल देती है. पत्थरी, पत्थरी के दर्द और पेशाब की जलन दूर करने के लिए ही इसका इस्तेमाल किया जाता है.

माजून अकरब का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

500 mg से एक ग्राम तक सुबह सवेरे दो कप अर्क सौंफ़ और एक कप शर्बत बजूरी मिक्स कर लेना चाहिए. या फिर स्थानीय वैद्य या हकीम जी की सलाह से ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए. 



Thursday, June 15, 2023

Itrifal Aftimoon Benefits | अतरीफल अफतीमून के फ़ायदे

 अतरीफल अफतीमून का नुस्खा या कम्पोजीशन 

बहुत सारी जड़ी-बुटियों को मिलाकर यह दवा बनाई जाती है. इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करूँ तो इसे बनाने के लिए चाहिए होता है-

गुलकन्द सुर्यतापी, मुनक्का बीज निकला हुआ और शहद प्रत्येक 550 ग्राम लेकर अर्क गावज़बाँ, अर्क गुलाब, अर्क दालचीनी और अर्क फरंजमुश्क प्रत्येक आधा लीटर मिलाकर उबालना होता है. 

बड़ी हर्रे, आँवला और जरिश्क प्रत्येक 25 ग्राम, गावज़बाँ, पित्तपापड़ा, बिल्ली लोटन, उस्तखुद्दुस, आकाशबेल, अफसंतीन रूमी, फरंजमुश्क, सनाय प्रत्येक 20 ग्राम, बस्फाइज़ फुस्तुकी, निशोथ, रासना, इन्द्रायण, रेवंदचीनी, जरावंद मुदहरज, सौंफ़ रूमी, बालछड़, गिल अरमनी और लाजवर्द प्रत्येक 15 ग्राम, नरम और सफ़ेद गारीकुन 10 ग्राम

हब्ब बल्सां, अगर, दालचीनी, नागकेशर, पहाड़ी पुदीना, नहरी पुदीना, तज और मस्तगी प्रत्येक 7 ग्राम लेकर सब को कूट-पीसकर 120 ग्राम मीठे बादाम के तेल में चर्ब कर पहले वाली पकी हुयी दवा में मिलाकर अच्छी तरह से अतरीफल बना लें. बस यही अतरीफल अफतीमून है.

अतरीफल अफतीमून का डोज़ 

पांच ग्राम पानी या दूध से लेना चाहिए 

अतरीफल अफतीमून के फ़ायदे 

यह उन्माद या पागलपन में इस्तेमाल की जाती है. यह तरह के उन्माद में यह असरदार है. 

आसान भाषा में कहूँ तो यह हर तरह के न्यूरो से रिलेटेड समस्या में असरदार है यानी किसी भी तरह की Neurological Disorder हो तो इसका इस्तेमाल करना चाहिए. 


Thursday, June 8, 2023

Majun Jograj Gugal | माजून जोगराज गूगल

 

majun jograj gugal ke fayde

माजून जोगराज गूगल यूनानी दवा है जो आयुर्वेदिक दवा योगराज गुग्गुल से मिलता जुलता काम करती है पर इसका कम्पोजीशन थोड़ा अलग होता है. 

माजून जोगराज गूगल का कम्पोजीशन 

इसे बनाने के लिए चाहिए होता है पीपल, काली मिर्च और भांगरा प्रत्येक दस-दस ग्राम, सोंठ, कूठ, देवदार, हाउबेर, अकरकरा, पीपरामूल और नरकचूर प्रत्येक 6 ग्राम, बला मूल, जुन्दबेदस्तर प्रत्येक 2 ग्राम, कबाबचीनी, चिता और कासनी प्रत्येक 3 ग्राम, पुदीना 5 ग्राम, और शुद्ध गुग्गुल सभी चीज़ों के वज़न के बराबर यानी 90 ग्राम और साथ में चाहिए होगा बादाम का तेल

माजून जोगराज गूगल बनाने का तरीका 

सभी जड़ी-बूटियों को कूट-पीसकर चूर्ण बना ले और इसके बाद गुग्गुल मिलाकर बादाम का तेल मिलाते हुए इतना कूटें की माजून की तरह बन जाये. बस यही है माजून जोगराज गूगल 

माजून जोगराज गूगल का डोज़ 

तीन से पांच ग्राम तक 

माजून जोगराज गूगल के फ़ायदे 

यह हर तरह के वात और कफ़ के रोग, जोड़ों का दर्द, गठिया-बाय, लकवा, कम्पवात यानी राअशा, वात नाड़ियों की कमज़ोरी इत्यादि दूर करती है. 

यह एक बाजीकरण औषधि भी है, आतशक में भी फ़ायदा करती है. 

चूँकि यह एक  यूनानी दवा है तो हकीम लोग इसका ज़्यादा इस्तेमाल कराते हैं. इसे ऑनलाइन खरीदने का लिंक निचे दिया गया है. 

माजून जोगराज गूगल ऑनलाइन ख़रीदें