Tuesday, November 27, 2018

Itrifal Mulayyan | इतरीफल मुलय्यन कब्ज़ की यूनानी दवा


आज जिस यूनानी दवा के बारे में बताने वाला हूँ उसका नाम है इतरीफल मुलय्यन. जी हाँ दोस्तों यह कब्ज़ या Constipation को दूर करने वाली यूनानी दवा है जो कब्ज़ की वजह से होने वाले सर दर्द और माइग्रेन भी असरदार है. तो आईये इसके कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में तफ़सील से जानते हैं -

Itrifal Mulayyan is herbal Unani medicine for relieving constipation, headache and migraine. This is also useful in disease related to cold and catarrh. Know here details about its ingredients, benefits and usage.

इतरीफल मुलय्यन का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसके नुस्खे की बात करें तो इसे Amla Khushk, Badyan, Post Bahera, Post Halela Zard, Turbud Safaid, Rewandchini, Saqmonia, Sana, Halela Syah, Mastagi, Shakkar और Ghee मिलाकर बनाया जाता है.

इसमें मिलायी गयी चीज़े आयुर्वेद में भी कब्ज़ के इस्तेमाल की जाती हैं जैसे आंवला, बहेड़ा, हलेला या बड़ी हर्रे, बादयान या सौंफ़ और सना जिसे सनाय पत्ती भी कहा जाता है. ये सब कब्ज़ दूर करने वाली जानी-मानी चीज़े हैं जिसे सदियों से इस्तेमाल किया जाता रहा है.

आजकल तो कब्ज़ दूर करने वाली अंग्रेजी दवाएँ भी सनाय पत्ती और इसबगोल जैसी चीजें मिलाकर बनाई जाने लगी हैं.

इतरीफल मुलय्यन के फ़ायदे

कब्ज़ और उस से रिलेटेड प्रॉब्लम में इसका इस्तेमाल करने से अच्छा फ़ायदा मिलता है. यह कब्ज़ और गैस को दूर तो करती ही है साथ में आँतों की मूवमेंट को ठीक कर हाजमा दुरुस्त करने में भी मदद करती है.

कब्ज़ की वजह से होने वाले सर दर्द और माइग्रेन भी इस से फ़ायदा होता है और साथ ही सर्दी-जुकाम में भी.

इतरीफल मुलय्यन का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

एक स्पून या दस से पंद्रह ग्राम तक सोने से पहले गर्म पानी या दूध ले लेना चाहिए, या फिर डॉक्टर हकीम की सलाह के मुताबिक़. कम उम्र के लोगों को कम डोज़ में देना चाहिए. चूँकि इसमें शक्कर मिली होती है तो शुगर वाले मरीज़ एहतियात के साथ इसका इस्तेमाल करें. इसके 125 ग्राम के पैक की क़ीमत क़रीब 140 रुपया है जिसे आप ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं निचे दिए गए लिंक से -



ITRIFAL ZAMANI KE FAYDE

ITRIFAL USTKHUDDUS KE FAYDE JANIYE


Friday, November 16, 2018

Namak Sulemani | नमक सुलेमानी के फ़ायदे


काला नमक या Black Salt को भी सुलेमानी नमक या फिर नमक सुलेमानी के नाम से भी जाना जाता है जो कि एक तरह का मिनरल है जिसे आयुर्वेदिक और यूनानी दवाओं में इस्तेमाल किया जाता है. यह भी हाजमा ठीक करता है और टेस्ट में चटपटा होता है जिसकी वजह से सलाद और चाट वगैरह में भी इस्तेमाल किया जाता है.

पर यहाँ जो मैं बताने वाला हूँ इसका भी नाम नमक सुलेमानी यह पर यह कई तरह की जड़ी-बूटियों का कॉम्बिनेशन है. उम्मीद है अब आप समझ जायेंगे और कंफ्यूज नहीं होंगे. 

Namak Sulemani is herbal unani medicine for digestion and stomach problems. This is effective in indigestion, flatulence, gas, anorexia. It improve appetite. Know here details about its composition, benefits and usage. 

नमक सुलेमानी का कम्पोजीशन 

इसे कई तरह की चीज़ें मिलाकर बनाया जाता है जैसे - Izkhar Makki, Asalassoos, Aftimoon, Anisoon, Balchhar, Tukhm Khas, Tukhm Karafs, Habbe Qurtum, Darchini, Taj Qalmi, Zanjabeel, Zeera Syah, Filfil Syah, Namak Sambhar, Naushadar aur Heeng. 

नमक सुलेमानी के फ़ायदे

पेट और हाजमा के लिए यह मुफ़ीद दवा है. पेट फूलना, गैस, अपच और खाना हज़म नहीं होना जैसी परेशानी होने पर इसका इस्तेमाल करना चाहिए. 

यह भूख बढ़ाता है, पेट की गैस को निकालता है और हाज़मा मज़बूत करता है. 

नमक सुलेमानी का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

एक ग्राम सुबह-शाम खाना खाने के बाद पानी से लेना चाहिए. नमक वाली दवा होने की वजह से हाई ब्लड प्रेशर और पेट के अल्सर में इसे नहीं लेना चाहिए. हमदर्द के 50 ग्राम की क़ीमत क़रीब 35 रुपया है.



Tuesday, October 30, 2018

Majun Kundur | माजून कुन्दुर के फ़ायदे


माजून कुन्दुर किडनी और मसाने की कमज़ोरी की दवा है जो ज़्यादा पेशाब आना, अनजाने में पेशाब निकल जाना, पेशाब होल्ड नहीं कर पाना और बिस्तर गीला कर देना जैसी प्रॉब्लम को दूर करती है. तो आईये जानते हैं माजून कुन्दुर का कम्पोजीशन, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में तफ़सील से -

Majun Kundur is herbal Unani medicine for the weakness of kidney and urinary bladder. This is very useful to treat excessive urination or polyuria, incontinence of urine and bed wetting. It gives strength to kidney and urinary bladder. Know here details about its ingredients, benefits and usage.

माजून कुन्दुर का कम्पोजीशन 

यह हलवे की तरह की दवा है जो Juft Baloot, Zanjabeel, Sad Kufi, Filfil Syah, Qust Shirin, Kundur और Qimam Shakkar जैसी चीज़ों को मिलाकर बनायी जाती है.

माजून कुन्दुर के फ़ायदे

बहुमूत्र या ज़्यादा पेशाब होना, बार-बार पेशाब होना, अनजाने में पेशाब हो जाना, ज़्यादा देर तक पेशाब रोक नहीं पाना और बिस्तर गिला करना जैसी बीमारियों में इसके इस्तेमाल से फ़ायदा होता है.

यह किडनी और मसाने को तकवियत देती है और इनके फंक्शन को दुरुस्त करती है. तासीर में यह नार्मल से थोड़ा ख़ुश्क है.

माजून कुन्दुर का डोज़ 

एक स्पून सुबह-शाम शहद या पानी से या फिर एक गोली कुर्स कुश्ता बैज़ा मुर्ग के साथ या फिर डॉक्टर हकीम के मशवरे के मुताबिक़ इसका डोज़ लेना चाहिए. सही डोज़ में लेने से किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है. हमदर्द के 125 ग्राम की क़ीमत क़रीब 60 रुपया है, इसे आप ऑनलाइन  ख़रीद सकते हैं.

HAMDARD BALOOTI BAR-BAR PESHAB ANE KI DAVA


Thursday, October 18, 2018

Sharbat Anar Shirin | शर्बत अनार शीरीं


आज मैं बताने वाला हूँ शर्बत अनार शीरीं बनाने का तरीका, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में. अनार को हम सभी जानते हैं, इसे ही कई जगह बेदाना और बिदाना भी कहा जाता है. यह गुणों से बेजोड़ फल होता है, तो आईये जानते हैं इसी अनार से बनाई जाने वाली दवा शर्बत अनार शीरीं के बारे में तफसील से -

शर्बत अनार शीरीं बनाने का तरीका 

इसके लिए आपको चाहिए होगा मीठे अनार का जूस एक लीटर, चीनी दो किलो, गुलाबी रंग और अनार का एसेंस.

बनाने का तरीका यह है कि सबसे अनार के जूस को एक बर्तन में डालकर स्लो आँच में आधा लीटर रहने तक उबालना है. उसके बाद चीनी मिला लें और ठण्डा होने पर छान लें. ठण्डा होने पर इसमें गुलाबी रंग और अनार का एसेंस मिलाकर काँच की बोतल में भरकर रख लें. मार्केट जो मिलता है उसमे प्रीज़रवेटिव भी मिला होता है जिस से जल्दी ख़राब नहीं होता. अगर सही से बनाया जाये तो बिना प्रीज़रवेटिव के भी ख़राब नहीं होता.

शर्बत अनार शीरीं के फ़ायदे 

वैसे ज़्यादातर इसे अनुपान या सपोर्टिंग मेडिसिन की तरह ही इस्तेमाल किया जाता है.

इसके फ़ायदे की बात करें तो यह बॉडी की गर्मी और जलन को कम करने वाला, दिल खुश करने वाला, थकान मिटाने वाला, हाजमा ठीक करने वाला, भूख जगाने वाला और मुँह का ज़ायका ठीक करने वाला और मज़ेदार होता है.

गर्मी के दिनों में इसे ऐसे भी जनरल शर्बत की तरह इस्तेमाल किया जाता है.

शर्बत अनार शीरीं का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

बॉडी की गर्मी, जलन, नकसीर वगैरह में एक से चार स्पून तक रोज़ दो-तीन बार पानी मिक्स कर पीना चाहिए. चीनी की मात्रा  होने से डायबिटीज वालों को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

SHARBAT DINAR KE FAYDE

Monday, October 15, 2018

Majun Sang Sarmahi | माजून संग सरमाही के बेजोड़ फ़ायदे


क़ुदरत ने भी क्या-क्या चीज़ें बना रखीं हैं और इन्सान उनका इस्तेमाल कर तरह-तरह के फ़ायदे उठाता है. जी हाँ दोस्तों, आज जिस यूनानी दवा के बारे में मैं बताने वाला हूँ उसका नाम है माजून संग सरमाही. इसका जो खास इनग्रीडेंट है वो एक तरह की मछली के सर में पाया जाने वाला पत्थर होता है, तो आईये जानते हैं इस के बारे में तफ़सील से कि आखिर यह किस मर्ज़ की दवा है-

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है माजून का मतलब एक तरह हलवा, संग का मतलब है पत्थर, सर का मतलब सिर या हेड और मछली को माही कहा जाता है. मछली के सर के पत्थर से बनी दवा. यह किडनी और ब्लैडर की पत्थरी को निकलने की बेजोड़ दवा है.

Majun Sang Sarmahi is herbal Unani medicine effective in renal and bladder calculi. It evaculates the renal, ureter and bladder calculi through micturition by breaking it into small particles. Also useful in burning sensation, UTI and yellowish urine. Know  here details about its composition, benefits and uses.

माजून संग सरमाही का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसे Sang Sarmahi, Alu Balu, Tukhm Soya, Tukhm Hanzal, Tukhm Kataili, Habb-e-kaknaj, Habb-e-mahlab, Doqu, Kulthi, Gokhru Khurd, Maghz Akhrot, Magz Kharbuza, Magz Tukhm Khayarain, Magz Kaddu, Hajrul Yahud Saeeda और Qimam Shakkar Safaid मिलाकर बनाया जाता है.

माजून संग सरमाही के फ़ायदे 


  • यह किडनी, Ureter और मसाने की पत्थरी को चूरकर पेशाब के रास्ते निकालने की बेहद असरदार दवा है.



  • पेशाब की जलन, पेशाब की तकलीफ़, इन्फेक्शन और पेशाब पीला होना जैसी प्रॉब्लम दूर कर देती है. 



  • यह पेशाब साफ़ लाती है और पत्थरी को घुलाकर निकाल देती है, ऑपरेशन की ज़रूरत नहीं होती और दुबारा पत्थरी होने से रोकती भी है.


माजून संग सरमाही का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीक़ा 

10 ग्राम या एक स्पून रोज़ एक से दो बार तक दो स्पून शर्बत बजूरी मोतदिल के साथ लेना चाहिए या फिर डॉक्टर हकीम के मशवरे के मुताबिक़. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है, सही डोज़ में लेने से कोई नुकसान नहीं होता है. हमदर्द के 125 ग्राम की क़ीमत क़रीब 65 रुपया है, इसे ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं निचे दिए लिंक से -


Majun Hajrul Yahood, Patthri Ki Unani Dava

Majun Falasfa Ke Fayde 

Thursday, October 11, 2018

Labub Kabir Khas | लबूब कबीर ख़ास


जैसा कि आप पहले से ही जानते हैं लबूब कबीर के बारे में, यह उस से थोड़ा बेहतर है इसलिए इसे लबूब कबीर ख़ास नाम दिया गया है. तो आईये जानते हैं इसके फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में तफ़सील से-

Labub Kabir Khas is herbal Unani medicine of Dawakhana Tibbiya College. It strengthens the brain, nerves and the muscles of male sex organ. Increases rigidity, sexual vigor and density of semen and sperm count. Also strengthens the kidney and remove general debility. Controls spermatorrhoea. Know here details about its benefits, usage and dosage.

लबूब कबीर ख़ास DTC यानि दवाख़ाना तिब्बिया कॉलेज का ब्राण्ड है जिसका कम्पोजीशन नार्मल लबूब कबीर से इम्प्रूव्ड है. यह मर्दाना कमज़ोरी और मर्दों की बीमारियों की असरदार दवा है.

लबूब कबीर ख़ास के फ़ायदे 

यह दिमाग, नर्व और मेल मसल्स को ताक़त देता है और कमज़ोरी दूर करता है.

मेल ऑर्गन और Reproductive को मज़बूत बनाता है, पॉवर-जोश और स्टैमिना को बढ़ाता है.

वीर्य विकार, वीर्य का पतलापन, धात गिरना, स्पर्म काउंट की कमी और स्वप्नदोष जैसी प्रॉब्लम को दूर करता है.

यह किडनी के फंक्शन को भी सही करता है. PE, ED को दूर कर स्तम्भन शक्ति को बढ़ाता है, एक असरदार बाजीकरण औषधि है.

लबूब कबीर ख़ास का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

6 ग्राम रोज़ सुबह एक गिलास दूध या 50ML माऊल्लहम दो आतिशा के साथ लेना चाहिए या फिर डॉक्टर हकीम के मशवरे के मुताबिक़.



यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है सही डोज़ में लेने से किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है. इसे 125 ग्राम के पैक की क़ीमत है 230 रुपया इंडिया में जिसे आप डिस्काउंट प्राइस में ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं निचे दिए लिंक से -


Labub Kabir Ke Fayde

Labub Sagheer Ke Fayde


Monday, October 8, 2018

Habb-e-Khas | हब्बे ख़ास मर्दों के लिए ख़ास दवा


आज जिस यूनानी दवा के बारे में बताऊंगा उसका नाम है हब्बे ख़ास. जी हाँ दोस्तों, जैसा कि इसका नाम है यह ख़ास तरह की हब्ब यानि गोली या टेबलेट है ख़ासकर मर्दों के लिए. तो आईये जानते हैं इसके फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में तफ़सील से-

Habbe Khas is herbal Unani medicine for male disease. This is very useful in general debility, lack of power stamina, vitality & vigor. It gives strength to muscles and increases blood circulation in male organs. Improves digestion and protects liver, heart and brain. Know here details about its composition, benefits and use.

हब्बे ख़ास का नुस्खा 

इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसे Al ahmar, Kushta Aqeeq यानि अकीक भस्म, Kushta Faulad यानि लौह भस्म, Kushta Nuqra यानि रौप्य भस्म, Kushta Mudabbar, Zafran, Ambar, Warq Nuqra या चाँदी का वर्क, Arq Gulab, Ghee और Warq Tila यानि सोने का वर्क जैसी चीज़ों से बनाया जाता है.

हब्बे ख़ास के फ़ायदे 

यह मर्दाना कमज़ोरी को दूर करती है, मसल्स को ताक़त देती है और पॉवर-स्टैमिना को बढ़ाती है.

यह बॉडी के मेन ओर्गंस जैसे लिवर, दिल और दिमाग ताक़त देती है.

कुश्ता फ़ौलाद मिला होने से नया खून बनाने में मदद करती है और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाती है, मेल ओर्गन को ताक़त देती है और ख्वाहिश बढ़ाती है.

हाजमा ठीक करती है और भूख बढ़ाती है.

हब्बे ख़ास का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका

एक से दो गोली सुबह-शाम या सोने से एक घंटा पहले एक ग्लास दूध से लेना चाहिए. या फिर डॉक्टर हाकिम के मशवरा के मुताबिक़. इसके 10 पिल्स की क़ीमत है क़रीब 200 रुपया इंडिया में.




Friday, September 14, 2018

Habb-e-Jalinoos | हब्बे जालीनूस | हर रात नया जोश


हब्बे जालीनूस क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है जो मर्दाना कमजोरी दूर कर मर्दों के पॉवर-स्टैमिना और जोश को बढ़ाने में असरदार है. तो आईये जानते हैं हब्बे जालीनूस का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में पूरी डिटेल -

हब्बे जालीनूस का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसे Tukhm Pyaz, Tukhm Jirjir, Tukhm Gandana, Salab Misri, Chhuara, Shaqaqul Misri, Mahirubiyan, Ghee aur Warq Nuqra मिलाकर बनाया जाता है. यह हब्ब यानि गोली या टेबलेट के रूप में होती है.

हब्बे जालीनूस के फ़ायदे

इसके फ़ायदे की बात करें तो यह जनरल debilty को दूर कर पॉवर, जोश और स्टैमिना  को बढ़ाती है.

सालब मिसरी, शकाकुल मिसरी और माहिरुब्यान जैसी चीज़े पॉवर-स्टैमिना बढ़ाने और मर्दाना कमज़ोरी दूर करने की  जानी-मानी चीज़े हैं जो बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के काम करती हैं. वर्क नुकरा मिला होने से नर्वस सिस्टम भी असर होता है और स्ट्रेस कम करता है.

मर्दाना कमज़ोरी दूर करने और क़ुवत-ए-बाह बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.

हब्बे जालीनूस का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

1 से 2 गोली तक एक गिलास दूध से सोने से एक घंटा पहले लेना चाहिए. या फिर डॉक्टर हकीम के मशवरा के मुताबिक़ ही इसका डोज़ लेना चाहिए.

हमदर्द के 20 पिल्स की क़ीमत सिर्फ़ 50 रुपया है जिसे आप ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं निचे दिए लिंक से -

Saturday, September 1, 2018

Kushta Marjan Jawahar | कुश्ता मरजान जवाहर


कुश्ता मरजान जवाहर क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है दिल, दिमाग और लिवर को ताक़त देती है, मेमोरी पॉवर बढ़ाती है और दिमाग की कमज़ोरी की वजह से होने वाले सर दर्द, सर्दी, खाँसी, नज़ला को दूर करती है. इसके अलावा धात गिरने में भी असरदार है. तो आईये जानते हैं कुश्ता मरजान जवाहर क्या है? इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Kushta Marjan Jawahar is classical Unani medicine. It strengthens the heart, liver and brain. Improves memory power and also removes headache, cough, cold and catarrh due to weakness of brain. Also useful in spermatorrhoea. Know here details about its ingredients, benefits and usage.

कुश्ता मरजान जवाहर का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसके नुस्खे की बात करें तो इसे मरजान, अम्बर, वर्क़ तिला, याकूत, वर्क़ नुकरा, ज़मुर्द और अर्क़ केवड़ा जैसी चीज़ें मिलाकर बनाया जाता है. इसमें मिलायी जाने वाली चीज़ें पावरफुल और बेजोड़ हैं.

कुश्ता मरजान जवाहर के फ़ायदे


  • दिल यानी हार्ट की ताक़त देना, हार्ट का फंक्शन सही करना और दिमाग को ताक़त देकर दिमागी कमज़ोरी दूर करना और मेमोरी पॉवर बढ़ाना इसका मेन फंक्शन है.



  • लिवर के फंक्शन को सही करता है जिस से हाज़मा भी ठीक होता है. 



  • सर दर्द, सर्दी, खांसी और नज़ला में असरदार है ख़ासकर साथ में दिमाग की कमज़ोरी भी हो तो.



  • वर्क़ तिला और वर्क़ नुकरा जैसी चीजें मिला होने से धात गिरना और क़तरे जाना जैसी प्रॉब्लम में भी इस से फ़ायदा होता है. 


कुश्ता मरजान जवाहर का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका

30mg से 60mg तक सुबह शाम एक स्पून ख़मीरा गाओज़बाँ अम्बरी के साथ लेना चाहिए. इसे सही डोज़ में डॉक्टर हकीम की सलाह से ही लेना चाहिए. इसका कुर्स यानी टेबलेट भी मिलता है जिसे एक से दो गोली तक ले सकते हैं.


Qurs Kushta Qalai Ke Fayde

Qurs Kushta Faulad Ke Fayde

Sunday, August 26, 2018

Laboob Sagheer | लबूब सग़ीर के फ़ायदे


यह एक क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है जो मर्दों की बीमारियों में असरदार है. इस से पहले मैं लबूब कबीर के बारे में बता चूका हूँ. लबूब सग़ीर  का फ़ॉर्मूला छोटा होता है जबकि लबूब कबीर का बड़ा. उर्दू और अरबी में कबीर का मतलब होता है बड़ा जबकि सगीर का मतलब होता है छोटा. लबूब सग़ीर में बहुत ज़्यादा जड़ी-बूटियाँ नहीं होती हैं, तो आईये जानते  हैं लबूब सग़ीर  का नुस्खा या कम्पोजीशन, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Labub Sagheer is classical Unani medicine made from herbs. It acts as an Aphrodisiac and Rejuvenator. This is very useful in male impotency, premature ejaculation and low libido. It improves quality of semen and increases the sperm count and motility. Know here full details about its ingredients, benefits, dosage and usage.

लबूब सग़ीर का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें कई तरह की जड़ी बूटियां मिली होती हैं जैसे - Behman Surkh, Tukhm Shalgam, Tukhm Pyaz, Tukh Jirjir, Tukhm Khashkhash, Tukhm Hanzal, Tukhm Katail, Tukhm Qalmi, Til Safed Muqashshar, Tudri Zard, Tudri Surkh, Magz Chironji, Habbatul Khizra, Habb Qilqil, Darchini, Sonth, Shaqaqul Misri, Aqarqarah, Kabab Chini, Maghz Akhrot, Maghz Badam Shirin, Maghz Pista, Magz Narjeel aur Qimam Shakkar Safaid.

लबूब सग़ीर भी तासीर में थोड़ा गर्म है, पर लबूब कबीर से कम. यह कुवते बाह बढ़ाने वाला यानि यौन शक्तिवर्धक गुणों से भरपूर है.

लबूब सग़ीर के फ़ायदे 

मर्दाना कमज़ोरी की यह जानी-मानी दवा है. जल्द डिस्चार्ज होना यानि PE और ED, स्पर्म काउंट की कमी और नामर्दी जैसी बीमारियों में असरदार है.

इसके इस्तेमाल से नर्वस सिस्टम की ताक़त मिलती है, स्ट्रेस कम होता है, पॉवर-स्टैमिना और जोश बढ़ जाता है.

लबूब सग़ीर का डोज़

पाँच से दस ग्राम तक रोज़ सुबह ख़ाली पेट दूध के साथ लेना चाहिए. या फिर डॉक्टर हकीम के मशवरा के मुताबिक़ ही इसका डोज़ लेना चाहिए. हमदर्द के 125 की क़ीमत 70 रुपया के क़रीब है जिसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन ख़रीदे निचे दिए लिंक से -
Labub Sagheer (250 grams)
Labub Sagheer (250 grams)

SKM Siddha & Ayurveda
Buy Now $13.99 $11.19!
Buy from Madanapalas



Labub Kabir Ke Fayde 

Dusre Sabhi Labub aur Majun Ki Jankari


Tuesday, August 21, 2018

Arq Amber | अर्क़ अम्बर के फ़ायदे जानिए


अर्क़ अम्बर  क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है जो लिक्विड फॉर्म में होती है. इसके इस्तेमाल से दिल, दिमाग, लिवर और मेदे की कमज़ोरी दूर होती है और पॉवर-स्टैमिना बढ़ता है. चुस्ती-फुर्ती लाकर जोश को बढ़ाती है. तो आईये जानते हैं अर्क़ अम्बर का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Arq Amber is herbal Unani medicine in liquid form. This is excellent remedy for heart, liver and brain. It also increase power stamina and libido. Know here details about its composition, benefits and use.

अर्क़ अम्बर का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसे कई तरह की बेहतरीन चीज़ों से बनाया जाता है जैसे - Amber, Mastagi, Bergh Raihan, Sad Kufi, Qirfa, Kishneez Khushk, Gule Gaozaban, Badiyan khurd, Darunaj Aqrabi, Post Pista, Zarambad, Ood Hindi, Kabab Kandan, Ushna, Sumbul-ut-teeb, Behman Safed, Behman Surkh, Shaqaqul Misri, Sazaj Hindi, Darchini, Zarfan, Qaranfal, Gule Sewati, Gule Surkh, Tabasheer, Heel Khurd, Heel Kalan, Post Utruj, Abresham, Sandal Safed, Aabe Seb Taza, Aabe Anar Shirin, Arq Bed Mushk, Arq Gaozaban, Arq Badranjboya और Arq Gulab वगैरह.

नुस्खे के हिसाब से यह एक बेजोड़ अर्क़ है जिसमे बेजोड़ चीज़ें मिली होती हैं.

अर्क़ अम्बर की तासीर और Properties 

यूनानी के मुताबिक़ यह तासीर में नार्मल और खुश्क, बॉडी को गर्मी देने वाला, दिल और दिमाग को ताक़त देने वाला यानी हार्ट एंड ब्रेन टॉनिक, ज़्यादा धड़कन और प्यास को कम करने वाला और मुक़व्वी बाह यानि यौनशक्ति वर्धक है. इस से जोश, पॉवर और स्टैमिना भी बढ़ता है.

अर्क़ अम्बर के फ़ायदे


  • यह हार्ट, ब्रेन, लिवर और पेट को ताक़त देता है और इनके फंक्शन को सही करता है.
  • थकावट, कमज़ोरी को दूर कर एनर्जी को रिस्टोर करता है और चुस्ती-फुर्ती लाता है.



  • दिमागी कमज़ोरी और दिमागी थकान को दूर करता है, गशी आना और कमज़ोरी दूर होती है.



  • क़ुवते बाह यानी यौनशक्ति को बढ़ाता है. मर्दाना कमज़ोरी दूर होती है और पॉवर-स्टैमिना बढ़ जाता है. 



  • यह एक ऐसी दवा है जिस से बॉडी के मेन ओर्गंस के फंक्शन सही होते हैं और नर्वस सिस्टम भी मज़बूत होता है. 


अर्क़ अम्बर का डोज़ 

50ml सुबह शाम खाना के बाद 20ml शर्बत अनार शीरीं के साथ लेना चाहिए. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है, सही डोज़ में लेने से किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है.


इसे भी जानिए 

अर्क़ गावज़बाँ (Arq Gaozaban)

अर्क़ कासनी (Arq Kasni)

अर्क़ मकोह (Arq Makoh)



Sunday, August 12, 2018

Majun Masikulbole | माजून मासिकुलबोल के फ़ायदे जानिए


माजून मासिकुलबोल माजून या हलवे की तरह क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है जो मसाने की कमज़ोरी, पेशाब की प्रॉब्लम और  बिस्तर गिला करना जैसी प्रॉब्लम में असरदार है. तो आईये जानते हैं माजून मासिकुलबोल का नुस्खा, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

माजून मासिकुलबोल का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें पोस्त हलेला ज़र्द, तुख्म शहनाज़, सालब मिश्री, हब्बुल आस, कथ सफेद, कुंदुर, जुफ्त बलूत, हलेला स्याह, घी, केहरुबा शमाई महलूल, मवीज़ मुनक्का और किमाम शक्कर सफ़ेद मिलाकर बनाया जाता है.

माजून मासिकुलबोल के फ़ायदे

इसके फ़ायदे की बात करें यह मसाने की कमज़ोरी को दूर करने वाली दवा है यानी यूरिनरी ब्लैडर को ताक़त देती है जिस से बार-बार पेशाब आना, पेशाब होल्ड नहीं कर पाना, बिस्तर गिला करना जैसी तकलीफ़ें दूर होती हैं.

यह लिवर के फंक्शन को सही करने में मदद करता है जिस से हाजमा भी ठीक रहता है.

माजून मासिकुलबोल का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

पांच से दस ग्राम तक रोज़ एक बार सोने से पहले लेना चाहिए. इसे सुबह-शाम भी ले सकते हैं डॉक्टर के मशवरे से.  यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा होती है, सही डोज़ में लेने से किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है. हमदर्द के 125 ग्राम की क़ीमत 168 रुपया है, इसे ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं निचे दिए लिंक से -


हमदर्द बलूती- बार बार पेशाब आने और मसाने की कमज़ोरी दूर करने की दवा 


Thursday, August 2, 2018

Jawarish Tabasheer Benefits & Use | जवारिश तबाशीर के फ़ायदे


जवारिश तबाशीर एक यूनानी मेडिसिन है जो ख़ासकर गर्मी में होने वाले दस्त, डायरिया, बहुत ज़्यादा प्यास लगना, पेशाब की कमी, पेशाब की जलन और लिवर की गर्मी जैसी बीमारियों में असरदार है. तो आईये जानते हैं जवारिश तबाशीर का नुस्खा, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

जवारिश तबाशीर का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसे कई तरह की चीजों को मिलाकर बनाया जाता है जैसे गुले सुर्ख, संदल सफ़ेद, आँवला, तबाशीर सफ़ेद, किश्निज़ ख़ुश्क, हब्बुल आस, पोस्त तुरंज, सुमक़, मस्तगी, काफ़ूर, आब बेहि शीरीं और कंद सफ़ेद वगैरह.

जवारिश तबाशीर तासीर में ठंडा और एंटी डायरियल जैसी ख़ूबियों से भरपूर होता है.

जवारिश तबाशीर के फ़ायदे 

पतले दस्त या डायरिया होना ख़ासकर गर्मी के मौसम में तो इसका इस्तेमाल किया जाता है.

गैस, अपच, मितली, पित्त वाली उल्टी में असरदार है.

लिवर की गर्मी, बॉडी की गर्मी, बहुत ज़्यादा प्यास लगना, पेशाब की तकलीफ़ और पित्त बढ़ने जैसी प्रॉब्लम में असरदार है.

जवारिश तबाशीर का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

पाँच से दस ग्राम तक रोज़ दो-तीन बार तक पानी से लेना चाहिए. इसका इस्तेमाल करते हुवे हल्का आसानी से पचने वाला खाना खाएं. तेल-मसाला और हैवी फ़ूड अवॉयड करना चाहिए. हमदर्द, रेक्स जैसी यूनानी कम्पनियों की यह मिल जाती है.



दुसरे जवारिश की जानकारी यहाँ पढ़े | Read here about other Jawarish

Monday, July 30, 2018

Misali Tablet Benefits | हमदर्द मिसाली टेबलेट के फ़ायदे


मिसाली टेबलेट मर्दों की बीमारियों की यूनानी दवा है. इसके इस्तेमाल से स्वप्नदोष या एह्तेलाम और धात गिरना जैसी प्रॉब्लम दूर होती है और वीर्य को गाढ़ा करता है. तो आईये जानते हैं मिसाली टेबलेट का नुस्खा या कम्पोजीशन, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

मिसाली टेबलेट का नुस्खा या कम्पोजीशन

इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें अजवाइन खुरासानी, अक़ाक़िया, बर्ग लुफ्फाह, गोंद कीकर और मोचरस जैसी चीज़ों को मिलाकर बनाया जाता है.

मिसाली टेबलेट के फ़ायदे

नींद में या सोते हुवे वीर्य निकल जाना जिसे एह्तेलाम या स्वप्नदोष कहते हैं, इस बीमारी में यह असरदार है.

प्रोस्टेट ग्लैंड को ताक़त देता है और Retention पॉवर को बढ़ाता है.

वीर्य को गाढ़ा करता है जिस से इरेक्टाइल डिसफंक्शन में भी फ़ायदा होता है.

मिसाली टेबलेट का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका

एक टेबलेट सुबह शाम दूध या पानी से खाना नाश्ता के दो तीन घंटा पहले लेना चाहिए. बढ़ी हुयी कंडीशन में दो-दो टेबलेट सुबह शाम भी ले सकते हैं, या फिर डॉक्टर के मशवरा के मुताबिक़ लेना चाहिए. इसका इस्तेमाल करते हुवे खट्टी चीज़ों से परहेज़ रखें और तेल-मसाला वाले और हैवी फ़ूड भी अवॉयड करें. इसके 15 टेबलेट की क़ीमत सिर्फ़ 30 रुपया है.



Wednesday, July 25, 2018

Tila Musakkin | तिला मुसक्किन ख़ास अंग की संवेदनशीलता दूर करने वाला तेल


तिला मुसक्किन यूनानी मेडिसिन है जो ख़ासकर मर्दों के लिए बना है. यह औजुए ख़ास की हस्सासियत या हाइपर सेंसिटिव ऑर्गन के लिए असरदार है.तो आईये जानते हैं तिला मुसक्किन का नुस्खा या कम्पोजीशन, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

तिला मुसक्किन मालिश का तेल है जो सिर्फ़ एक्सटर्नल यूज़ की दवा है.
इसे कई तरह की जड़ी-बूटियाँ मिलाकर बनाया जाता है. इस तरह के तेल को बनाना सबके लिए आसान नहीं है, इसीलिए इसकी चर्चा नहीं कर आईये जानते हैं-

तिला मुसक्किन के फ़ायदे

धात गिरना, एह्तेलाम या स्वप्नदोष, जल्द डिस्चार्ज होना, PE और ED और बहुत ज़्यादा मैथुन करने से होने वाली कमज़ोरी और हाइपर सेंसिटिविटी को दूर करने में यह तेल बहुत असरदार है.

हस्तमैथुन की वजह से कमज़ोर हुवे मसल्स को ताक़त देता है और टच होते ही एक्टिव होने की प्रॉब्लम में भी असरदार है.

तिला मुसक्किन को इस्तेमाल करने का तरीका

सोने से पहले रोज़ एक बार इस तेल से हल्की मालिश करनी चाहिए. हमदर्द के 25ML की क़ीमत क़रीब 41 रुपया है जिसे ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं.







Monday, July 9, 2018

Majun Shabab Awar | माजून शबाब आवर के फ़ायदे


माजून शबाब आवर यूनानी मेडिसिन है जो मर्दों की जनरल कमज़ोरी दूर कर पॉवर स्टैमिना को बढ़ाता है, मसल्स को ताक़त और भरपूर जोश देता है. तो आईये जानते हैं माजून शबाब आवर का नुस्खा, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Majun Shabab Awar is herbo-mineral Unani medicine for male disease. It removes general debility, gives strength and vigour to the body and muscles. Know details about its composition, benefits, usage and dosage.

माजून शबाब आवर का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसे कई तरह की जड़ी-बूटियाँ और मिनरल्स मिलाकर बनाया जाता है जैसे-

Ajwain Khurasani, Ushna, Indra Jau shirin, Balchhar, Behman surkh, Tukhm pyaz, Tukhm kahu, Salam misri, Jawitri, Joz bua, Kulanjan, Darchini, Mahi rubiyan, Zanjabeel, Sad Kufi, Shaqaqul misri, Aqarqarah, Qaranfal, Gul khatmi, Maghz akhrot, Magz badam shirin, Maghz pista, Magz findaq, Magz kaddu, Ambar, Sat Qehwa, Burada Kuchla mudabbir, Zafran, Warq nuqra aur Baiza Murgh.

माजून शबाब आवर के फ़ायदे 

जनरल कमज़ोरी और ताक़त की कमी को दूर करता है. मर्दाना कमज़ोरी को दूर कर पॉवर-स्टैमिना को बढ़ाता है.

मसल्स को ताक़त और मज़बूती देता है और भरपूर जोश लाने में मदद करता है.

दिमाग और नर्वस सिस्टम की ताक़त देता है, टेंशन कम करता है और उमंग जगाता है.

कुल मिलाकर देखा जाये तो मर्दों के लिए पॉवर-स्टैमिना बढ़ाने वाला एक असरदार माजून है.

माजून शबाब आवर का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका

तीन से पांच ग्राम तक सुबह शाम ख़ाली पेट दूध के साथ या फिर खाना के दो घंटा बाद लेना चाहिए. या फिर डॉक्टर-हकीम की सलाह के मुताबिक़ इसका डोज़ लेना चाहिए. इसके साथ में हमदर्द लहमिना और माऊल्लहम भी यूज़ कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करते हुवे ताज़े फल ज़्यादा खायें और जूस पिया करें. हमदर्द के 60 ग्राम के पैक की क़ीमत 168 रुपया है जिसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं.


 पॉवर स्टैमिना बढ़ाने वाले दुसरे माजून की जानकारी

Wednesday, July 4, 2018

Arq Gaozaban | अर्क़ गावज़बाँ के फ़ायदे


अर्क़ गावज़बाँ एक तरह की सपोर्टिंग मेडिसिन है जो दिल, दिमाग और लिवर पर असर करती है, नर्व को ताक़त देती है. धड़कन, बेचैनी और ज़्यादा प्यास लगने जैसी प्रॉब्लम इस से दूर होती है. तो आईये जानते हैं अर्क़ गावज़बाँ के फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Arq Gaozaban is herbal unani medicine which is very effective for liver, heart, brain and nerves. It used in palpitation, restlessness and excessive thirst. Know here details about Arq Gaozaban benefits usage and dosage.

अर्क़ गावज़बाँ जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है गावज़बाँ नाम की बूटी से बना हुआ अर्क़

गावज़बाँ को आयुर्वेद में गोजिव्हा के नाम से जाना जाता है. गो का मतलब गाय और जिव्हा मतलब जीभ. इसके पत्ते गाय की जीभ की तरह दिखने से इसका गोजिव्हा पड़ा है. यूनानी में सेम ही है. गाव का मतलब गाय और ज़बाँ का मतलब जीभ या ज़ुबान.

इसे बंगाली, फ़ारसी और पश्तो में गावज़बाँ, अरबी में- Taharatul Sanulshur, हिन्दी में- गोजिव्हा, इंग्लिश में - Borage, Bee Plant जैसे नामो से जाना जाता है. पानी वाली जगहों में 30 से 60 CM तक का इसका पौधा होता है जिसमे ब्लू रंग के फूल भी आते हैं. इसके पत्ते और फुल या फिर पूरा पौधे का ही दवाओं में इस्तेमाल होता है.

अर्क़ बनाने के लिए इसे मोटा-मोटा कूटकर पानी में भिगाने के बाद अर्क़ निकालने वाली मशीन से अर्क़ निकाला जाता है जो की पानी की तरह ही दीखता है.

अर्क़ गावज़बाँ के फ़ायदे


  • लिवर, हार्ट और ब्रेन की बीमारियों में ही इसका सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है. 



  • यह लिवर की गर्मी को दूर करता, पेट को सही करता है और दिल-दिमाग को ताक़त देता है. 



  • इसे बीमारी के मुताबिक़ दूसरी सपोर्टिंग मेडिसिन के साथ ही डॉक्टर-हकीम लोग लेने की सलाह देते हैं. 


अर्क़ गावज़बाँ का डोज़ 

इसे 50 से 100ML तक सुबह शाम या फिर डॉक्टर के मशवरे से लिया जाना चाहिए. ऑलमोस्ट सेफ़ दवा होती है जिसे बच्चे-बड़े सभी को दिया जाता है. हमदर्द के 500ML की क़ीमत क़रीब 80 रुपया है जिसे  यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं.



अर्क़ मकोह के फ़ायदे | Arq Makoh Ke Fayde

अर्क़ कासनी के फ़ायदे जानिए | Arq Kasni Ke Fayde Janiye 


Thursday, June 28, 2018

Lauq Sapistan Benefits | लऊक़ सपिस्ताँ के फ़ायदे | unanitimes


लऊक़ सपिस्ताँ यूनानी दवा है जो सर्दी, खाँसी,जुकाम, टॉन्सिल्स और गले की ख़राश में असरदार है. तो आईये जानते हैं लऊक़ सपिस्ताँ का नुस्खा, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

लऊक़ सपिस्ताँ जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है सपिस्तान नाम की बूटी से बनी लऊक वाली दवा. यूनानी में लऊक़ का मतलब होता है ज़बान से चाटकर खाने वाली दवा या Linctus.

लऊक़ सपिस्ताँ का नुस्खा या कम्पोजीशन

इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें कई तरह की जड़ी-बूटियाँ मिली होती हैं जैसे -

सपिस्तान कलां, उनाब, पोस्त खसखस, अस्ल-ऊस-सूस, पर्सियोषण, तुख्म खत्मी, तुख्म खुब्बाज़ी, बीहिदाना, शीरा मगज़ बादाम, शीरा तुख्म खसखस, कतीरा, सुमक अरबी, रब-ए-सूस और मिस्री जैसी चीजें मिली होती हैं.

लऊक़ सपिस्ताँ के फ़ायदे

सर्दी-खाँसी, नज़ला-जुकाम, गले की ख़राश, टॉन्सिल्स और गले की सुजन और इन्फ्लुएंजा जैसी प्रॉब्लम में ख़ासकर इसका इस्तेमाल किया जाता है.

यह कफ़ को पतला कर निकाल देती है, गले को ठीक करती है, गले की Inflammation और इन्फेक्शन को दूर करती है.

यह नेचुरल Expectorant की तरह काम करता है, बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के.

लऊक़ सपिस्ताँ का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका

10 से 20 ग्राम तक 100ML अर्क गाओज़बां या फिर गुनगुने पानी से सुबह शाम लेना चाहिए. या फिर डॉक्टर की सलाह से मुताबिक. यह बिल्कुल सेफ़ दवा है, किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है. इसके 60 ग्राम के पैक की क़ीमत क़रीब 58 रुपया है जिसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन खरीद सकते हैं.



Tuesday, June 12, 2018

Habbe Nishat Benefits | हब्बे निशात के फ़ायदे


हब्बे निशात यूनानी दवा है जो मर्दों की बीमारियों के लिए असरदार है. इसके इस्तेमाल से मर्दाना कमज़ोरी, नामर्दी, वीर्य का पतलापन, स्पर्म काउंट की कमी और जल्द फारिग़ होना जैसी प्रॉब्लम में फ़ायदा होता है. तो आईये जानते हैं हब्बे निशात के फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Habbe Nishat is herbal Unani medicine which helps male with infertility problem and cures reproductive system disease. This is very useful in impotency, low virility, erectile dysfunction, spermatorrhoea, low sperm count etc. male disease. Know  here details about its composition, benefits and uses.

हब्बे निशात का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसके 250 mg के हर टेबलेट में Kushta Nuqra- 14.46mg, Zafran-57.87mg, Jayphal-57.87mg, Samandar Sokh-28.93mg, Zahar Mohra-4.07mg, Jawitri-57.87mg, Regmahi- 57.87mg

कुश्ता नुकरा यानी रजत भस्म, ज़ाफ़रान और रेग माहि जैसी चीज़ें मिला होना से यह दवा बेहद असरदार बन जाती है और थोड़ी महँगी भी.

हब्बे निशात के फ़ायदे 

इरेक्शन की कमी, मर्दाना कमज़ोरी, नामर्दी, जल्द डिस्चार्ज होना, वीर्य का पतलापन, स्पर्म काउंट और मोटिलिटी की कमी जैसी प्रॉब्लम में इस से फ़ायदा होता है.

मेल इनफर्टिलिटी में इसे दूसरी दवाओं के साथ लेने से अच्छा फ़ायदा होता है. पर याद रखें, तासीर में यह गर्म होती है.

हब्बे निशात का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

एक-एक गोली सुबह शाम दूध या पानी से खाना के बाद लेना चाहिए. या फिर डॉक्टर के मशवरा को फॉलो करें.

हमदर्द, रेक्स, शमा जैसी यूनानी कंपनियों की यह मिल जाती है. इसे आप यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं. हमदर्द के 16 टेबलेट के पैक की क़ीमत क़रीब 600 रुपया है.

हब्बे हमल के फ़ायदे | Habbe Hamal Ke Fayde

Wednesday, June 6, 2018

Arq Makoh Benefits | अर्क़ मकोह के फ़ायदे | Unanitimes


अर्क़ मकोह जो है पेट, आंत, लिवर-स्प्लीन की सुजन और लिवर की बीमारियों जैसे जौंडिस, हेपेटाइटिस, लिवर सिरोसिस के लिए बेजोड़ दवा है जिसे यूनानी और आयुर्वेदिक दोनों चिकित्सा पद्धति में इस्तेमाल किया जाता है. तो आईये जानते हैं अर्क़ मकोह का नुस्खा या कम्पोजीशन, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Arq Makoh is herbal Unani medicine for stomach, liver and spleen disease. This is very effective in Jaundice, Hepatitis, Liver Cirrhosis, Spleen enlargement, Edema and other liver disease. Know here full details about its composition, benefits and usage.

अर्क़ मकोह जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है यह मकोह नाम की बूटी का अर्क होता है. इसे मकोह, मकोय और काकमाची के नाम से भी जाना जाता है. इसे अंग्रेज़ी में Black Nightshade कहा जाता है जबकि इसका वानस्पतिक नाम Solanum Nigrum है.

अर्क़ मकोह का कम्पोजीशन 

इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें मकोह और पानी ही मिला होता है. बनाने का तरीका यह होता है कि 500 ग्राम मकोह के फल को 10 लीटर पानी में 24 घंटा तक भीगाने के बाद भबका यंत्र या अर्क निकालने वाली मशीन से 2.5 लीटर तक अर्क निकाल लिया जाता है. कुछ लोग मकोय का पंचांग भी यूज़ करते हैं.

अर्क़ मकोह की तासीर और प्रॉपर्टीज 

तासीर में इसे नार्मल से ठंडा मान सकते हैं. यह सुजन दूर करने वाला यानि Anti-inflammatory, लिवर के फंक्शन को सही करने वाला(Hepatoprotective), Detoxifier और एंटी ऑक्सीडेंट जैसे गुणों से भरपूर होता है.

अर्क़ मकोह के फ़ायदे


  • पेट की बीमारियों या Digestive सिस्टम की बीमारियों के लिए यह एक असरदार दवा है जिसे ज़्यादातर यूनानी में इस्तेमाल किया जाता है. 



  • भूख की कमी, जौंडिस, हेपेटाइटिस, लिवर सिरोसिस, लिवर-स्प्लीन की सुजन, पेट और आँतों की सुजन और लिवर की हर तरह की बीमारी में इसका इस्तेमाल किया जाता है. 



  • पैरों की सुजन(Edema), मोटापा, ब्लड प्रेशर, हिचकी, खाँसी, अस्थमा, पेशाब की प्रॉब्लम और बुखार में भी दूसरी दवाओं के साथ में यह असरदार है. 


अर्क़ मकोह का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

20 से 50 ML तक सुबह शाम खाना के आधा घंटा पहले या फिर खाना खाना के एक घंटा बाद लेना चाहिए. बच्चों को कम डोज़ में देना चाहिए. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है अगर सही डोज़ में लिया जाये. ज़्यादा डोज़ होने पर दस्त, पेट दर्द और बेचैनी जैसी प्रॉब्लम हो सकती है. प्रेगनेंसी में यूज़ नहीं करना चाहिए.

Arq Kasni Benefits | अर्क़ कासनी के फ़ायदे | Unanitimes


अर्क़ कासनी जो है एक हर्बल दवा है जो आयुर्वेद के साथ-साथ यूनानी में भी इस्तेमाल की जाती है. इसके इस्तेमाल से जौंडिस, हेपेटाइटिस, तिल्ली बढ़ना जैसी लिवर और स्प्लीन की बीमारियाँ, ज़्यादा प्यास लगना, पेशाब की बीमारी, नीन्द की कमी और भूख की कमी जैसी कई तरह की प्रॉब्लम दूर होती है. तो आईये जानते हैं कासनी क्या है? अर्क़ कासनी के फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Arq Kasni(Chicory Distilled) is herbal Unani medicine for liver and spleen disease. This is very effective in Jaundice, Hepatitis, Liver Cirrhosis, Spleen enlargement, body heat, burning sensation, excessive thirst, headache and other liver disease. Know here full details about its composition, benefits and usage.

अर्क़ कासनी जो है कासनी नाम की बूटी से बना होता है. कासनी को चिकोरी(Chicory) भी कहा जाता है. अर्क़ कासनी बनाने के लिए 500 ग्राम कासनी के बीजों या तुख्म कासनी(Thukhm Kasni) को 10 लीटर पानी में 24 घंटे भिगोने के बाद अर्क निकालने वाली मशीन से चार लीटर तक अर्क निकाल लिया जाता है.

अर्क़ कासनी के गुण या Properties 

तासीर में यह सर्द या ठण्डा होता है, बॉडी को कूल करता है. यह लिवर को प्रोटेक्ट करने वाला या Hepatoprotective, सूजन दूर करने वाला यानि Anti-inflammatory, Anti-hepatitis, Antioxidant, Anti Viral और Antimicrobial जैसे गुणों से भरपूर होता है.

अर्क़ कासनी के फ़ायदे 

जौंडिस, हेपेटाइटिस, लिवर-स्प्लीन बढ़ जाना, भूख की कमी और दूसरी हर तरह की लिवर की बीमारियों में यह बेहद असरदार है.

पित्त बढ़ा होना, बहुत ज़्यादा प्यास लगना, बॉडी की गर्मी, जलन, सर दर्द, पेशाब की जलन, पेशाब करने में दर्द होना, बेचैनी और नींद की कमी जैसी प्रॉब्लम भी इस से अच्छा फ़ायदा मिलता है.

कुल मिलाकर बस यह समझ लीजिये कि अर्क़ कासनी को लिवर-स्प्लीन की बीमारियों और बढ़े हुवे पित्त को कम करने के लिए ही सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है.

अर्क़ कासनी का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका

50 ML से 100 ML तक सुबह शाम खाना के आधा घंटा पहले या एक घंटा बाद या फिर डॉक्टर की सलाह के मुताबिक़ लेना चाहिए. बच्चों को 25-30 ML तक सुबह शाम दे सकते हैं. यह ऑलमोस्ट सेफ दवा है, सही डोज़ में लेने से किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है, प्रेगनेंसी में इसका इस्तेमाल न करें. डायबिटीज के मरीज़ इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

अर्क़ कासनी के बारे में एक अहम बात बता दूँ कि अर्क़ कासनी का कोई भी दूसरा अर्क को सपोर्टिंग मेडिसिन की तरह लेना चाहिए, यानी बीमारी के मेन दवा के साथ इसको लें. सिर्फ़ इसके भरोसे रहेंगे तो उतना फ़ायदा नहीं होगा ख़ासकर जब बीमारी की कंडीशन को बढ़ी हुयी हो. आयुर्वेदिक और यूनानी कम्पनियों की यह मिल जाती है, इसे आप ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं.


Friday, May 25, 2018

Majun Sangdana Murgh | माजून संगदाना मुर्ग़ | Unanitimes


माजून संगदाना मुर्ग़ यूनानी मेडिसिन है जो पेट और आँतों को ताक़त देती है और हाजमे को दुरुस्त करती है. तो आईये जानते हैं माजून संगदाना मुर्ग़ का नुस्खा, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Majun Sangdana Murgh is herbal Unani medicine for digestive disorder. It give strength to stomach and intestine. Useful in indigestion, dyspepsia, dysentery and IBS. Know here its composition, benefits and uses details.

यह माजून या हलवे की तरह की दवा है जिसमे चिकेन गिज़ार्ड मिला होता है. चिकेन गिज़ार्ड को ही संगदाना मुर्ग़ कहते हैं.

माजून संगदाना मुर्ग़ का नुस्खा 

इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसे पोस्त संगदाना मुर्ग़, तबाशीर कबुद, पुदीना खुश्क, पोस्त बेरण पिस्ता, पोस्त तुरंज, पोस्त हलेला ज़र्द, गुले सुर्ख, बहमन सफ़ेद, बहमन सुर्ख, संदल सुर्ख, संदल सफ़ेद, सतर फ़ारसी, किश्नीज़ खुश्क बिरयाँ, हब्बुल आस और शहद मिलाकर बनाया जाता है.

माजून संगदाना मुर्ग़ के फ़ायदे

यह पेट और आंत की बीमारियों के लिए मुफ़ीद दवा है. Digestive System या हाजमे की कमज़ोरी, पेट की ख़राबी, दस्त और IBS जैसी प्रॉब्लम में इसका इस्तेमाल किया जाता है.
यह पेट और आँतों को मज़बूत कर हाजमे को ठीक कर देती है.

माजून संगदाना मुर्ग़ का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

5 ग्राम सुबह शाम पानी से लेना चाहिए खाना के बाद. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है, किसी तरह का साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है. यह एक नॉन वेज मेडिसिन है.

Watch here


माजून दबिदुल वर्द के फ़ायदे / Majun Dabidul Ward

माजून मुकिल बवासीर की दवा / Majun Muqil for Piles

माजून सालब के फ़ायदे जानिए / Majun Salab Benefits

माजून चोबचिनी के फ़ायदे / Majun Chobchini

माजून हजरुल यहूद के फ़ायदे / Majun Hajrul Yahood

Thursday, May 24, 2018

Itrifal Zamani for Cold, Catarrh & Headache | इतरीफ़ल ज़मानी नज़ला-जुकाम और सर दर्द की यूनानी दवा


इतरीफ़ल ज़मानी यूनानी मेडिसिन है जो फ्लू, सर्दी,नज़ला, जुकाम, सर दर्द और चक्कर जैसी बीमारियों में असरदार है. तो आईये जानते हैं इतरीफ़ल ज़मानी का नुस्खा, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Itrifal Zamani is Unani medicine useful in headaches, dizziness, coryza and common cold. As well as it is also beneficial in migraine, melancholia, rheumatic pain and colic pain. Know here details about its ingredients and uses.

इतरीफ़ल ज़मानी का नुस्खा या कम्पोजीशन

इसके नुस्खे की बात करें तो इसे आँवला ख़ुश्क, बंसलोचन, बुरादा संदल सफ़ेद, पोस्त बहेड़ा, पोस्त हलेला ज़र्द, सक्मोनिया, सना, गुले सुर्ख, हलेला स्याह, क़तीरा, गुल बनफ्शा, गुल निलोफर, सपिस्तान, उन्नाब, बर्ग बनफ्शा, रोग़न अरंडी, कंद सफ़ेद और सत लेमूं मिलाकर बना होता है.

इतरीफ़ल ज़मानी के फ़ायदे

सर्दी, नज़ला-जुकाम, सर दर्द और इस से ताल्लुक रखने वाली प्रॉब्लम को दूर करने की यह जानी-मानी दवा है.

चक्कर, माईग्रेन वाले सर दर्द और पेट दर्द में भी इस से फ़ायदा होता है.

यह कब्ज़ को दूर कर पेट साफ़ करती है. जोड़ों के दर्द में भी असरदार है.

इतरीफ़ल ज़मानी का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

पाँच से दस ग्राम तक सोने से पहले दूध या पानी से लेना चाहिए. इसे सुबह शाम भी लिया जा सकता है. हमदर्द के 125 ग्राम के पैक की क़ीमत 66 रुपया के क़रीब है, इसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं.



इतरीफ़ल उस्तखुद्दुस के फ़ायदे / Itrifal Ustkhuddus Benefits



Saturday, May 19, 2018

Habbe Ambar Momiyaee | हब्बे अम्बर मोमयाई के फ़ायदे | Unanitimes


हब्बे अम्बर मोमयाई क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है जो मर्दों के लिए काम आने वाली दवा है. इसके इस्तेमाल से मेल हॉर्मोन टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ता है. यंग ऐज में की गयी गलतियों की वजह से होने वाली कमज़ोरी, लो लिबिडो, मर्दाना कमज़ोरी और जल्द डिस्चार्ज होने जैसी प्रॉब्लम को दूर करती है. तो आईये जानते हैं हब्बे अम्बर मोमयाई का नुस्खा, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Habbe ambar Momiyaee is herbo mineral Unani medicine to increase male libido and sexual drive. This is natural aphrodisiac that helps to overcome lack of desire, impotency and erectile dysfunction. It act as brain nervine tonic and cardio protective also. Know here full details about its composition, benefits and uses.
हब्बे अम्बर मोमयाई का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसे मोमयाई, जदवार खताई, मरवारीद, दारोंज अक्रबी, क़रंफल, उद सलीब, जायफल, बहमन सुर्ख, बहमन सफ़ेद, शकाकुल मिसरी, तबाशीर, उद हिंदी, मस्तगी, तेजपात, जावित्री, ज़न्जबिल, दारचीनी, सालब मिसरी, अम्बर, रोग़न पिस्ता, वर्क तिला, अर्क बहार और अर्क गुलाब जैसी चीजों से बनाया जाता है. यह गोली या टेबलेट के फॉर्म में होती है.

हब्बे अम्बर मोमयाई के फ़ायदे

यौनेक्षा की कमी या  इंटरेस्ट नहीं होना जैसी प्रॉब्लम को दूर करती है. यह मेल हॉर्मोन को बढ़ा देती है जिस से ख्वाहिश जाग जाती है.

मेल ऑर्गन की कमज़ोरी, जल्द डिस्चार्ज होना और मणि का पतलापन को दूर करती है.
यह दिल और दिमाग को ताक़त देती है और नर्वस सिस्टम पर भी इसका असर होता है.

हब्बे अम्बर मोमयाई का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका

दो गोली रोज़ सोने से एक घंटा पहले एक गिलास दूध से लेना चाहिए, या फिर डॉक्टर की सलाह के मुताबिक़ लेना चाहिए. हमदर्द के दस टेबलेट की क़ीमत 350 रुपया के क़रीब है, इसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं अमेज़न डॉट कॉम से दुनिया में कहीं से भी. इंडिया में ऑनलाइन ख़रीदें निचे दिए लिंक से-



Friday, May 11, 2018

Tila Surkh Benefits | तिला सुर्ख कमज़ोरी दूर करने वाला तेल


तिला सुर्ख जो है मर्दों के लिए काम आने वाली यूनानी दवा या मालिश का तेल है जो मसल्स और नसों की कमज़ोरी दूर कर मेल ऑर्गन को टाइट और स्ट्रोंग बनाती है. तो आईये जानते हैं इसका नुस्खा, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Tila Surkh is herbal Unani medicine for male disease. This is external use oil for massage only. It gives strengths to veins and muscles of male organ. Makes it stronger and harder and help in proper erection. Know here details about its composition, benefits and use.

तिला सुर्ख का नुस्खा या कम्पोजीशन

इसे कई तरह की जड़ी-बूटियाँ और तेल मिलाकर बनाया जाता है, इसके नुस्खे की बात करें तो इसे खुरासानी अजवाइन, बुरादा कुचला मुदब्बर खास, बीर बहोटी, बीस स्याह, पोस्त कनेर सफ़ेद, प्याज़ नरगिसी, जावित्री, जायफल, जुन्दबेदस्तर, खरातीन मुसफ्फा, चौकिया सुहागा, शिंगरफ रूमी, अक़रकरा, फ़र्फीयून, क़रंफल, लहसन, मालकांगनी, मगज़ जमालगोटा, हींग, रोग़न मालकांगनी, मोम ज़र्द, काफ़ूर भीमसैनी, रोग़न भिलावा और रोग़न लौंग जैसी अपने आप में बेजोड़ चीजों से बनाया जाता है.
इसमें मिलाई गयी चीज़ें काफी असरदार हैं.

तिला सुर्ख के फ़ायदे 

मेल ऑर्गन की कमज़ोरी को दूर कर मसल्स और नसों को स्ट्रोंग बनाने वाला इसे सबसे इफेक्टिव तेल कह सकते हैं इसके कम्पोजीशन के हिसाब से.

बीर बहोटी, रोग़न लौंग, अक़रकरा, लहसुन, प्याज़ जैसी चीज़ें अकेली ही काम कर जाती हैं, और यहाँ तो इन सब का कॉम्बिनेशन है, तो समझ सकते हैं कि कितना असरदार है यह तेल.

इसमें कुचला, जमालगोटा और रोग़न भिलावा जैसी चीज़ मिली होने से फ़ास्ट एक्टिंग तो है पर स्किन पर फफोले हो जाना आम बात है, इसका ख़याल रखें.

तिला सुर्ख इस्तेमाल करने का तरीका- 

सोने से पहले हाफ ग्राम या ज़रूरत के हिसाब से लेकर सुपारी छोड़कर हल्की मालिश करें और पान का पत्ता बाँधकर सो जाएँ.

सर्दी के मौसम से ठन्डे पानी से बचना चाहिए. अगर स्किन पर दाने या फफोले हो जाएँ तो सिर्फ़ नारियल या जासमीन का तेल लगायें, ठीक होने के बाद दुबारा मालिश करें. इस्तेमाल करते हुवे सम्बन्ध न बनायें.

इसका इस्तेमाल करते हुवे सर्दी के दिनों में ठन्डे पानी से बचना चाहिए. हमदर्द के 10 ग्राम की क़ीमत 46 रुपया है इंडिया में, अमेज़न डॉट कॉम से दुनिया में कहीं से भी ख़रीद सकते हैं.
Watch here in Hindi Urdu


फ़रबा आयल के फायदे जानिए /Farbah Oil Benefits

रोग़न बीर बहोटी के फ़ायदे / Roghan Beer Bahoti Benefits 

Tuesday, May 1, 2018

Farbah Oil Review | फ़रबा आयल के फ़ायदे - unanitimes.com


Farbah Oil is Unani medicine specially for men. It helps to strengthens muscles of male organ, improves blood flow and cures premature ejaculation.

फ़रबा आयल एक यूनानी दवा है जो औज़ूए ख़ास या लिंग के मसल्स को ताक़त देकर कड़ापन लाता है और हार्डर इरेक्शन में मदद करता है. तो आईये जानते हैं फ़रबा आयल का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

फ़रबा आयल का कम्पोजीशन 

इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसे जुन्दबेदस्तर, खरातीन मुसफ्फा, अकरकरा और रोग़न जैतून जैसी चीज़ों से बनाया जाता है.

अकरकरा, जुन्दबेदस्तर और खरातीन मुसफ्फा जैसी जड़ी-बूटियाँ अपने आप में बेजोड़ हैं. रोग़न जैतून या ओलिव आयल के फ़ायदे कौन नहीं जानता? ओलिव आयल और जड़ी-बूटियों का कॉम्बिनेशन इसे बेहद असरदार बना देता है. सिंपल पर इफेक्टिव कम्पोजीशन.

फ़रबा आयल के फ़ायदे

यह आपके औज़ूए ख़ास(लिंग) को ताक़त देने और मज़बूत बनाने में मदद करता है. इसके इस्तेमाल से ऑर्गन के मसल्स मज़बूत होते हैं और कड़ापन लाता है.

यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है,औज़ूए ख़ास(लिंग) को मोटा-कड़ा और बड़ा करने और शीघ्रपतन मेंअसरदार है.

यह सिर्फ़ एक्सटर्नल यूज़ या लगाने की दवा है जिसे लगाने के कुछ मिनट बाद ही आप इसका असर महसूस करने लगते हैं.

बेड टाइम से एक घंटा पहले रोज़ एक बार इसकी मालिश करनी चाहिए. लगातार 45 दिनों तक इस्तेमाल करने से इसका अच्छा रिजल्ट देख सकते हैं. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा होती है,  कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है. रेक्स रेमेडीज के 50 ML की क़ीमत करीब 300 रुपया है जिसे आप यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं.



तिला आज़म के फ़ायदे

हमदर्द Dynamol क्रीम लिंग को मोटा, बड़ा बनाये 

तिला वाजिद अली शाह के फ़ायदे 

हिमालया हिमकोलीन जेल शीघ्रपतन दूर करे 


Monday, April 30, 2018

Roghan Beer Bahooti | रोग़न बीर बहोटी के फ़ायदे - unanitimes


रोग़न बीर बहोटी यूनानी मेडिसिन है जो पुरुषों के लिए मालिश का तेल है, यह एक्सटर्नल यूज़ की दवा है जो नसों की कमज़ोरी, ढीलापन, पतलापन को दूर करता है और साइज़ इम्प्रूव करने में भी मदद करता है, तो आइये जानते हैं रोग़न बीर बहोटी का कम्पोजीशन, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Roghan Beer Bahooti is Unani medicine. This is oil for external use only. This oil is very useful to improve shape, size and hardness of male organ. It helps in harder erection and controls premature ejaculation. Know here details of its composition, benefits and use.

रोग़न बीर बहोटी का कम्पोजीशन 

इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें बीर बहोटी एक्सट्रेक्ट और रोग़न कुंजद होता है.

बीर बहोटी जो है एक तरह का कीड़ा होता है लाल रंग का. इसे मखमली कीड़ा भी कहते हैं, इसकी बॉडी मखमल की तरह होती है. बारिश के दिनों में यह बारिश के बाद मिट्टी से निकलता है. हमारे गाँव के खेतों में बारिश के दिनों में यह अक्सर पाया जाता था.

रोग़न बीर बहोटी के फ़ायदे

यह पुरुष यौन अंग के मसल्स को ताक़त देता है, नसों की कमजोरी दूर करता है. मेल ऑर्गन को लम्बा, मोटा और कड़ा बनाता है.

प्रॉपर इरेक्शन देने और शीघ्रपतन दूर करने में मदद करता है.

इसे ज़रुरत के हिसाब से रोज़ एक से दो बार मालिश करनी चाहिए.

हमदर्द के 10 ML की क़ीमत क़रीब 200 रुपया है जिसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं.



फ़रबा आयल के फ़ायदे 

तिला वाजिद अली शाह 

तिला आज़म लिंग का ढीलापन दूर करे 


Thursday, April 26, 2018

Majun Ispand Sokhtani for Male Disease | माजून इस्पंद सोख्तनी के फ़ायदे


माजून इस्पंद सोख्तनी यूनानी दवा है जो पुरुष रोगों में काम आती है. यह पॉवर-स्टैमिना को बढ़ाकर नफ्स में कड़ापन लाती है, शीघ्रपतन या जल्द डिस्चार्ज होने से रोकती है. इसे माजून इस्पंद सोख्तनी और कुछ लोग माजून अस्पंद सोख्तनी भी कहते हैं. तो आइये जानते हैं माजून इस्पंद सोख्तनी का नुस्खा, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Majun Ispand Sokhtani is herbal Unani medicine for male disease. It increases vigor power and stamina safeguards virile power. Removes sexual debility and prevents premature ejaculation. Know details about its composition, benefits and uses.

माजून इस्पंद सोख्तनी का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसके कम्पोजीशन या नुस्खे की बात करें तो इसे इस्पंद सोख्तनी, बीसबसा, जौज़बुआ, करणफ़ल, दारचीनी, कुंजद स्याह मुक़श्शर और कंद सफ़ेद जैसी चीज़ें मिलाकर बनाया जाता है.

माजून इस्पंद सोख्तनी के फ़ायदे 

यह मर्दाना ताक़त या लिबिडो पॉवर को बढ़ाता है, लिंग में कड़ापन लाता है.

पॉवर स्टैमिना को बढ़ाकर भरपूर जोश देता है और शीघ्रपतन से बचाता है.

मर्दाना कमज़ोरी को दूर करने की यह एक साधारण सी दवा है जिसमे सिर्फ़ जड़ी-बूटियां हैं, किसी तरह का कुश्ता या सोना चाँदी नहीं होता, फिर भी अपने कम्पोजीशन के हिसाब से काम करती है.

माजून इस्पंद सोख्तनी का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

पाँच से दस ग्राम तक रोज़ सुबह एक बार एक ग्लास दूध से लेना चाहिए नाश्ते के बाद.
हमदर्द के 125 ग्राम के पैक की क़ीमत 65 रुपया है. इसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं.


माजून जलाली के फ़ायदे/Majun Jalali Benefits

माजून लबूब बारिद के फ़ायदे / Majun Labub Barid Benefits

Farbah Oil Benefits

Tuesday, April 24, 2018

Majun Hajrul Yahud For Kidney & Gallstone | माजून हजरुल यहूद किडनी और पित्त पथरी की यूनानी दवा


माजून हजरुल यहूद क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है जो किडनी की पत्थरी, ब्लैडर की पत्थरी और पित्त की पत्थरी या गालस्टोन को दूर करती है. तो आईये जानते हैं माजून हजरुल यहूद का नुस्खा, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Majun Hajrul Yahud is classical Unani medicine for all types of stone or calculi. It removes kidney stone, bladder stone, stone in urethra and gallstone. This medicine is also effective in kidney pain, burning sensation, and urinary infection. Know here details about its ingredients, indication, dosage and usage.

माजून हजरुल यहूद का नुस्खा या कम्पोजीशन 

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है इसका मेन इनग्रीडेंट हजरुल यहूद होता है, इसके अलावा दूसरी चीजें भी होती हैं. इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसे कुश्ता हजरुल यहूद, मगज़ तुख्म कद्दू, मगज़ तुख्म खयारैन, मगज़ तुख्म खरबूज़ा, हब्बे काकनज और शहद मिलाकर बनाया जाता है. यह माजून है, यानी हलवे की तरह की दवा.
माजून हजरुल यहूद के फ़ायदे

यह हर तरह की पत्थरी या स्टोन की बेहद असरदार दवा है. किडनी की पत्थरी, ब्लैडर की पत्थरी, Urethra की पत्थरी, पित्त के थैली की पत्थरी या Gallstone को दूर कर देती है.

इसके इस्तेमाल से किडनी का दर्द, पेशाब की जलन, पेशाब का पीलापन और पेशाब के इन्फेक्शन में भी फ़ायदा होता है.

माजून हजरुल यहूद के इस्तेमाल से पेशाब साफ़ आता है पत्थरी घुलकर पेशाब के रास्ते निकल जाती है, ऑपरेशन की ज़रूरत नहीं पड़ती.

माजून हजरुल यहूद का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका

पांच ग्राम सुबह शाम पानी से लेना चाहिए. इसका इस्तेमाल करते हुवे पानी ख़ूब पीना चाहिए. इसके साथ कुश्ता हजरुल यहूद और शर्बत बजूरी मोतदिल भी यूज़ कर सकते हैं. हमदर्द के 60 ग्राम की क़ीमत 50 रुपया है.



Hamdard Balooti Bar-Bar peshab ane ki Unani dava

Majun Falasafa Ke Fayde 

Sunday, April 22, 2018

Hamdard Qurs Alkali for Ulcer & Indigestion | हमदर्द क़ुर्स अलकली अल्सर और पेट की बीमारियों के लिए


हमदर्द क़ुर्स अलकली पेट की बीमारीओं की असरदार यूनानी दवा है, इसके इस्तेमाल से पेट का अल्सर, एसिडिटी, सीने की जलन, मुँह का मज़ा खट्टा होना, पेट दर्द, गैस, पेट फूलना और कब्ज़ जैसी प्रॉब्लम दूर होती है, तो आईये जानते हैं हमदर्द क़ुर्स अलकली का नुस्खा, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

 Hamdard Qurs Alkali is Unani medicine useful for indigestion, acidity, sour and burning sensation in the stomach, It helps to give relief in the fullness of abdomen, accumulation of gas, chronic colic pain, constipation, diarrhea etc. Hamdard Qurs Alkali helps to heal gastric ulcer quickly. Know here the details about its composition, benefits and uses.

हमदर्द क़ुर्स अलकली का नुस्खा या कम्पोजीशन

इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसे सोडा खुर्दनी, अरारोट, संगजराहत, मैग्नीशिया फ़हमी, रोग़न पुदीना और शमाईन मिलाकर बनाया गया है.

हमदर्द क़ुर्स अलकली के फ़ायदे

यह गैस्ट्रिक अल्सर को दूर करती है, और अल्सर के ज़ख्म को भरने में मदद करती है.
पेट फूलना, गैस बनना, पेट दर्द, एसिडिटी और मुँह का मज़ा ख़राब होने जैसे प्रॉब्लम को दूर करती है.

मेदे को ताक़त देकर हाज़मा दुरुस्त करती है.

हमदर्द अलकली के इस्तेमाल से कब्ज़, और दस्त की प्रॉब्लम दूर होकर Digestive System सही हो जाता है.

हमदर्द क़ुर्स अलकली का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका

दो टेबलेट रोज़ दो बार खाना के बाद पानी से या फिर डॉक्टर की सलाह एक मुताबिक़ लेना चाहिए. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है.

इसके 200 टेबलेट की पैक की क़ीमत सिर्फ़ 100 रुपया है.


क़ुर्स कुश्ता क़लई Jiryan aur Mardana kamzori ke liye(Qurs Kushta Qalai Benefits)

क़ुर्स कुश्ता फ़ौलाद के बेजोड़ फ़ायदे(Qurs Kushta Faulad Ke Fayde)

Friday, April 13, 2018

Majun Dabidul Ward Benefits | माजून दबीदुल वर्द लिवर,आंत, पेट और गर्भाशय के सुजन की यूनानी दवा


माजून दबीदुल वर्द क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है जो लिवर-स्प्लीन की सुजन, आँतों और गर्भाशय या रहम की सुजन को दूर करती है. हेपेटाइटिस, लिवर सिरोसिस, गैस्ट्रिक और Dropsy जैसी बीमारियों में भी असरदार है, तो आईये जानते हैं माजून दबीदुल वर्द का नुस्खा, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Majun Dabidul Ward is herbal Unani medicine which is very effective in liver enlargement, spleen enlargement, jaundice, anorexia, hepatitis, liver cirrhosis, sluggish liver, metritis, gastritis, dropsy and general weakness. Know here full details of its benefits, uses and ingredients.

माजून दबीदुल वर्द का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसके नुस्खे की बात करें तो इसे कई तरह की चीज़ों को मिलाकर बनाया जाता है जैसे - असारून, अजमोद, बालछड़, इलायची ख़ुर्द, गुले गाफिस, उद बालसन, इज़खर, लाक मग्सूल, लौंग, मंजीठ, मस्तगी रूमी, कुश्त शीरीं, तुख्म कासनी, तुख्म कसूस, उद हिंदी, ज़राविन्द, तबाशीर, गुले सुर्ख, ज़ाफ़रान, शहद और कंद सफ़ेद मिलाकर इसे बनाया जाता है.

माजून दबीदुल वर्द के फ़ायदे 

वर्म जिगर, वर्म रहम यानी लिवर-स्प्लीन के बढ़ जाने और गर्भाशय की सुजन में बेहद असरदर है.

आंतों की सुजन, जलोदर या Dropsy और मेदे की सुजन को दूर करती है.

लिवर ख़राब यानि लिवर सिरोसिस, हेपेटाइटिस, Sluggish Liver, हाज़मा की ख़राबी और भूख की कमी में फ़ायदेमंद है.

माजून दबीदुल वर्द का डोज़

पांच से दस ग्राम तक सुबह शाम 60ML अर्क बादियान और 60ML अर्क मकोय के साथ लेना चाहिए. या फिर इसे पानी से भी लिया जा सकता है. पर अर्क बादियान और अर्क मकोय के साथ लेने से जल्दी फ़ायदा मिलता है.

माजून दबीदुल वर्द बिल्कुल सेफ़ दवा है, किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है. हमदर्द, रेक्स जैसी कंपनियों का यह मिल जाता है. हमदर्द के 125gm के पैक की क़ीमत क़रीब 115 रुपया है.



हमदर्द जिग्रीन आपके लिवर का जिगरी दोस्त(Hamdard Jigreen for Liver Disease)


Thursday, April 12, 2018

Majun Muqil for All Types of Piles | माजून मुक़ील बवासीर की यूनानी दवा - Unanitimes.com

माजून मुक़ील क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है जो दोनों तरह की पाइल्स या ख़ूनी और बादी बवासीर को दूर करती है, तो आईये जानते हैं माजून मुक़ील का नुस्खा या कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Majun Muqil is herbal Unani medicine for both types of piles. This is very effective remedy for hemorrhoid or bleeding piles and non bleeding piles. It removes constipation and improves digestion. Know here full details of Majun Muqil's ingredients, benefits and uses.

माजून मुक़ील का नुस्खा या कम्पोजीशन

इसके नुस्खे की बात करें तो इसे पोस्त हलेला काबुली, पोस्त बलेला, आँवला, दाना हिल खुर्द, बादीयान, नानख्वाह, सजज़ हिंदी, नर मुश्क, ज़न्जबिल, सतर फ़ारसी, फ़िल्फिल दराज़, मुकिल और शहद मिलाकर बनाया जाता है.

माजून मुक़ील के फ़ायदे

यह ख़ूनी और बादी दोनों तरह की बवासीर के लिए बेहद असरदार है. माजून मुक़ील खून आना रोकता है और बादी बवासीर के मस्सों को सुखा देता है.

कब्ज़ को दूर करता है, मेदे को ठीक करता है और हाज़मा दुरुस्त कर देता है.
माजून मुक़ील के साथ हब्बे मुकिल भी लेने से बवासीर से निजात मिलती है.

माजून मुक़ील का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

पांच ग्राम रोज़ सुबह एक बार या फिर सुबह शाम पानी या दूध से लेना चाहिए. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है, किसी तरह का  कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है अगर सही डोज़ में लिया जाये तो. इसका इस्तेमाल करते हुवे फाइबर रिच फ़ूड और हरी साग सब्जियाँ खानी चाहिए और कब्ज़ नहीं होने देना चाहिए.



Sunday, April 8, 2018

Jawarish Shahi Benefits & Use | जवारिश शाही के फ़ायदे और इस्तेमाल - unanitimes.com


जवारिश शाही क्लासिकल आयुर्वेदिक मेडिसिन है जो बेचैनी, घबराहट दूर करती है, हार्ट और ब्रेन के लिए टॉनिक की तरह काम करती है, तो आईये जानते हैं जवारिश शाही का नुस्खा या कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Jawarish Shahi is herbal Unani medicine useful for heart and brain. Jawarish Shahi is effective in restlessness, heart palpitation, heart weakness. It makes heart strong and gives strength to nervous system. This is best cardiac and brain tonic. Know here full details about its benefits, use, dose and ingredients.

जवारिश शाही का नुस्खा 

मुरब्बा हलेला, मुरब्बा आँवला, किशनिज़ खुश्क, इलायची ख़ुर्द, अर्क बेद मुश्क और कंद सफ़ेद मिलाकर इसे बनाया जाता है.

जवारिश शाही के फ़ायदे 


  • यह दिल दिमाग को ताक़त देती है, दिल का ज़्यादा धड़कना, घबराहट और बेचैनी होना जैसी प्रॉब्लम दूर होती है. 



  • नर्वस सिस्टम को मज़बूत बनाती है दिल दिमाग को प्रोटेक्ट करती है. 



  • दिल दिमाग के लिए यह एक बेहतरीन टॉनिक है, हाजमा को ठीक कर कब्ज़ को भी दूर करने में मदद करती है.


जवारिश शाही का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका

पांच से दस ग्राम सुबह नाश्ता के एक घंटा पहले लेना चाहिए. या डॉक्टर की सलाह के अनुसार. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है, हमदर्द के 300 ग्राम की क़ीमत 90 रुपया है जिसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं.



JAWARISH JALINOOS KE FAYDE

JAWARISH KAMUNI AKBAR KE FAYDE