Wednesday, March 28, 2018

Hamdard Balooti Benefits & Use | हमदर्द बलूती के फ़ायदे और इस्तेमाल


बलूती जो है यूनानी दवा कम्पनी हमदर्द का पेटेंट ब्रांड है जो बार-बार पेशाब आना, पेशाब रोक नहीं पाना, बेड वेटिंग या बिस्तर गिला करना, ब्लैडर की कमज़ोरी जैसी यूरिनरी सिस्टम की बीमारियों में असरदार है. तो आईये जानते हैं हमदर्द बलूती का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Hamdrad Balooti is very effective Unani medicine for frequent urination, Enuresis(bed wetting), Nocturia(excessive urination at night) and back ache also. It improves bladder and kidney function. Know here Hamdard Balooti ingredients or composition, benefits and uses details.

हमदर्द बलूती का कम्पोजीशन

इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसे तुख्म भाँग, जुफ्त बलूत, कुंदुर और रूमी मस्तगी जैसी चीज़ें और चीनी मिलाकर इसे बनाया जाता है.

हमदर्द बलूती के फ़ायदे


  • पेशाब कण्ट्रोल नहीं कर पाना, बार-बार पेशाब आना, ब्लैडर की कमज़ोरी और बॉडी की सुजन को यह दूर करती है. 



  • रात में बार-बार पेशाब होने की प्रॉब्लम दूर करती है.



  • बच्चों का सोते हुवे बिस्तर गिला कर देने की प्रॉब्लम दूर करती है. 



  • यह किडनी और ब्लैडर को ताक़त देती है जिस से यूरिन रिलेटेड प्रॉब्लम दूर होती है. 



  • इसके इस्तेमाल से कमर दर्द में भी फ़ायदा होता है. 


हमदर्द बलूती का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका -

5 से 10 ग्राम तक सुबह शाम गर्म पानी या गर्म दूध के साथ लेना चाहिए. बच्चों को कम डोज़ में ढ़ाई ग्राम तक ही देना चाहिए. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है, सही डोज़ में लेने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है. इसके 125 ग्राम के पैक की क़ीमत क़रीब 150 रुपया है, इसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं.

हमदर्द जरनाइड सिरप के फ़ायदे(Hamdard Jernide Syrup Benefits)

आपके लीवर का जिगरी दोस्त हमदर्द जिग्रिन सिरप(Hamdard Jigreen for Liver)


Sunday, March 25, 2018

Itrifal Ustukhuddus Benefits | इतरीफ़ल उस्तुखुद्दूस के फ़ायदे


इतरीफ़ल उस्तुखुद्दूस  क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है जो ब्रेन और नर्व के लिए बेहद असरदार दवा है इसके इस्तेमाल से सर दर्द, माईग्रेन, नज़ला, कब्ज़ हेयर फॉल और वक़्त से पहले बाल सफ़ेद होना जैसी प्रॉब्लम दूर होती है. तो आईये जानते हैं इतरीफ़ल उस्तुखुद्दूस  का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

सबसे पहले जानते हैं इतरीफ़ल उस्तुखुद्दूस  का कम्पोजीशन

इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें कई तरह की जड़ी-बूटियाँ मिली होती हैं जैसे पोस्त हलेला ज़र्द, पोस्त हलेला काबुली, हलेला स्याह, पोस्त बलेला, आँवला, उस्तुखुद्दूस , गुले सुर्ख, बीसफैज़, अमर बेल, किशमिश, रोग़न बादाम और शहद मिलाकर इसे बनाया जाता है.

इतरीफ़ल उस्तुखुद्दूस  के गुण (Properties)

यह तासीर में नार्मल, दिमागी टॉनिक, एंटी वायरल, हल्का कब्ज़कुशा और हल्का दर्दनाशक भी होता है.

इतरीफ़ल उस्तुखुद्दूस के फ़ायदे 


  • इतरीफ़ल उस्तुखुद्दूस  ब्रेन और आँतों पर सबसे ज्यादा असर करता है. दिमाग और नर्व को ताक़त देता है, सर्द दर्द-माईग्रेन, चक्कर, आँख का दर्द, सर का भारीपन दूर करता है और यादाश्त भी बढ़ाता है. 



  • आँवला मिला होने से विटामिन C रिच है जिस से नज़ला में फ़ायदा होता है. 



  • हलेला या हर्रे, हर तरह की बड़ी-छोटी हर्रे और शहद मिला होने से एसिडिटी नहीं  होने देता, हाजमा ठीक करता है और कब्ज़ नहीं होने देता. 



  • वक़्त से पहले बालों को सफ़ेद होने से रोकता है. 


इतरीफ़ल उस्तुखुद्दूस का डोज़ 

एक से दो चम्मच खाना खाने के बाद सोने से पहले रोज़ एक बार मिल्क से लेना चाहिए. बच्चों को कम डोज़ में या आधा स्पून देना चाहिए. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है, कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है. ज़्यादा डोज़ होने से लूज़ मोशन हो सकता है. प्रेगनेंसी में इसका इस्तेमाल न करें. हमदर्द के 150 ग्राम के पैक की क़ीमत 60 रुपया है. इसे यूनानी दावा दुकान से या फिर ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं.



Khamira Gaozaban Ambari Jawaharwala Benefits in Hindi

Hamdrad Maullaham Do Atisha Ke Fayde

Tuesday, March 13, 2018

Majun Chobchini Benefits & Use | माजून चोबचीनी के फ़ायदे - Unanitimes.com


माजून चोबचीनी क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है जो बदन का दर्द, जोड़ों का दर्द, फोड़े-फुंसी, कील-मुहाँसे, खून की ख़राबी, सिफलिस और साइटिका जैसी बीमारियों में असरदार है. तो आईये जानते हैं माजून चोबचीनी का नुस्खा, फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में पूरी डिटेल -

Majun Chobchini is herbal Unani Medicine useful in Body pain, Joint Pain, Boils, Pimples, Blood impurity, Syphilis and Sciatica disease.

माजून चोबचीनी जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है इसका मेन इनग्रीडेंट चोबचीनी नाम की जड़ी होती है. माजून चोबचीनी हलवे की तरह की दवा है.

माजून चोबचीनी का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसमें चोबचीनी के अलावा लौंग, जायफल, जावित्री, गुले सुर्ख, ज़ाफ़रान, ज़रमबद, कुलंजन, नागरमोथा, सोंठ, मिर्च,पीपल, अकरकरा, जदवार खताई, इलायची, दालचीनी, मस्तगी, सुरंजान, बोज़ीदन, सना मक्की, इन्द्रजौ और शहद मिला होता है.

यह तासीर में थोड़ी गर्म, दर्द कम करने वाली और खूनसफ़ी होती है.

माजून चोबचीनी के फ़ायदे


  • जोड़ों का दर्द, बदन का दर्द, मसल्स का दर्द और साइटिका के दर्द में भी फायदेमंद है. 
  • खूनसफ़ी या ब्लड प्योरीफ़ायर होने से फोड़े-फुंसी और कील मुहाँसों को दूर करती है. खून साफ़ करती है और बॉडी से टोक्सिंस को निकाल देती है.
  • सिफलिस और सुज़ाक में भी फ़ायदेमंद है. 
  • यह यूरिक एसिड को भी कम करने में असरदार है. 


माजून चोबचीनी का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

एक स्पून या 5 से 10 ग्राम तक रोज़ सुबह एक बार या फिर रोज़ बार भी लिया जा सकता है. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है, किसी तरह कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है. इसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं. हमदर्द के 125 ग्राम के पैक की क़ीमत 100 रुपया के क़रीब है इंडिया में.



माजून सुरंजान के फ़ायदे जानिए(Majun Suranjan Benefits)

Sunday, March 11, 2018

Sharbat e Deenar Ke Fayde | शर्बत-ए-दीनार के फ़ायदे-unanitimes


शर्बत दीनार हर्बल यूनानी मेडिसिन है जो लिवर की बीमारियों के लिए बेहद असरदार है. लिवर का बढ़ जाना, जौंडिस, हेपेटाइटिस, पेशाब का पीला होना, पेशाब में तकलीफ़ होना जैसी बीमारियों में फ़ायदेमंद है. तो आईये जानते हैं शर्बत दीनार का नुस्खा या कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

शर्बत-ए-दीनार का नुस्खा या कम्पोजीशन 

यह तिब्ब यूनानी में इस्तेमाल की जाने वाली जानी-मानी जड़ी-बूटियों से बनायी जाती है,इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें-

पोस्त बैख कासनी, तुख्म कासनी, गुले सुर्ख, गुले नीलोफ़र, गुले गाओज़बान, तुख्म कसूस, रेवंद चीनी और कंद सफ़ेद जैसी चीज़ें मिली होती हैं.

शर्बत-ए-दीनार के फ़ायदे


  • हेपेटाइटिस, जौंडिस, लिवर-स्प्लीन बढ़ जाना, ड्राप्सी और Pleurisy या फेफड़ों में पानी आना जैसी बीमारियों में इसका इस्तेमाल करना चाहिए.
  • लिवर की जगह में दर्द होना, मसाने में दर्द होना, पेशाब पीला होना, पेशाब करने में तकलीफ़ होना जैसी प्रॉब्लम दूर करता है.
  • लिवर की सुजन, पेट की सुजन, रहम की सुजन जैसी हर तरह की सुजन को दूर करता है.
  • यह पेशाब साफ़ लाता है, बॉडी में जमा एक्स्ट्रा पानी को निकालता है और कब्ज़ को भी दूर करने में मदद करता है. 

कुल मिलाकर देखा जाये तो लिवर और इस से रिलेटेड बीमारीओं के लिए यह एक अच्छी दवा है.

शर्बत-ए-दीनार का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका

25 से 50 ML तक 100 ML अर्क बादीयान या फिर सादे पानी के साथ सुबह शाम खाना के बाद लेना चाहिए. हमदर्द के 500ML के पैक की क़ीमत 200 रुपया है, इसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

परहेज़

इसका इस्तेमाल करते हुवे तेल, मसाला, नमक और अल्कोहल जैसी चीजों का इस्तेमाल न करें. ताज़ी हरी सब्जियाँ और फलों का जूस इस्तेमाल करना चाहिए.

Watch Here in Hindi/Urdu


हमदर्द जिग्रीन आपके लिवर का जिगरी दोस्त 

जवारिश कमुनी पेट की बीमारियों की यूनानी दवा 

Thursday, March 1, 2018

Majun Suranjan Ke Fayde | Majun Suranjan Benefits and Use- UNANITIMES


Majun Suranjan classical Unani medicine hai jo jodon ka dard, jodon ka sujan, jakdan aur uric acid ki wajah se hone wali problem ko door karti hai. Toh ayiye jante hain Majun Suranjan ka composition, fayde aur istemal ki puri detail-

Sabse pahle jante hain MAJUN SURANJAN KA NUSKHA YA COMPOSITION- 

Iska main ingredients Suranjan shirin naam ki jadi hoti hai. Iske composition ki baat karen to isme Turbud Safed, Roghan Badam Shirin, Halela Zard, Suranjan shirin, Gule surkh, Kishniz kohi, Zanjabeel, Saqmonia, Buzidan, Mahi Zeeraj, Sheetraj Hindi, Bekhe Kebar, Tukhme Karafs, Badiyan, Samandar Jhag, Mirch Safed, Satar, Namak Hindi, Berge Hina aur Shahad jaisi chizon ko milakar banaya jata hai. 

Majun Suranjan Ke Gun ya Properties 

Yah taseer me normal se thoda garm, Anti-arthritic, Anti-inflammatory, Laxative ya halka dastawar aur Uric acid kam karne wale gunon se bharpur hai.

MAJUN SURANJAN KE FAYDE

  • Jodon ka dard, Jodon ki sujan, Gathiya, Har tarah ka Arthritis aur Sciatica jaise rogon ki yah jani maani Unani dava hai jise zyadatar hakeem log istemal karate hain.

  • Yah Hazme ko bhi theek karti hai, kabziyat ya constipation ko door karti hai. 

  • Blood aur jodon me jame Uric acid ko nikalti hai aur body me Calcium ki kami ko door kar haddiyon ko mazbut karti hai. 

  • Kul milakar yah kah sakta hun ki Majun Suranjan Jodon ke dard ki behtareen davaon me se ek hai jiska istemal kar fayd le sakte hain. 

MAJUN SURANJAN KA DOSE AUR ISTEMAL KARNE KA TARIQA

5 se 10 gram tak roz ek bar sone  se pahle ya subah sham bhi  liya ja sakta hai. Ise Unani dava dukan se ya fir online bhi kharid sakte hain.