Monday, April 30, 2018

Roghan Beer Bahooti | रोग़न बीर बहोटी के फ़ायदे - unanitimes


रोग़न बीर बहोटी यूनानी मेडिसिन है जो पुरुषों के लिए मालिश का तेल है, यह एक्सटर्नल यूज़ की दवा है जो नसों की कमज़ोरी, ढीलापन, पतलापन को दूर करता है और साइज़ इम्प्रूव करने में भी मदद करता है, तो आइये जानते हैं रोग़न बीर बहोटी का कम्पोजीशन, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Roghan Beer Bahooti is Unani medicine. This is oil for external use only. This oil is very useful to improve shape, size and hardness of male organ. It helps in harder erection and controls premature ejaculation. Know here details of its composition, benefits and use.

रोग़न बीर बहोटी का कम्पोजीशन 

इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें बीर बहोटी एक्सट्रेक्ट और रोग़न कुंजद होता है.

बीर बहोटी जो है एक तरह का कीड़ा होता है लाल रंग का. इसे मखमली कीड़ा भी कहते हैं, इसकी बॉडी मखमल की तरह होती है. बारिश के दिनों में यह बारिश के बाद मिट्टी से निकलता है. हमारे गाँव के खेतों में बारिश के दिनों में यह अक्सर पाया जाता था.

रोग़न बीर बहोटी के फ़ायदे

यह पुरुष यौन अंग के मसल्स को ताक़त देता है, नसों की कमजोरी दूर करता है. मेल ऑर्गन को लम्बा, मोटा और कड़ा बनाता है.

प्रॉपर इरेक्शन देने और शीघ्रपतन दूर करने में मदद करता है.

इसे ज़रुरत के हिसाब से रोज़ एक से दो बार मालिश करनी चाहिए.

हमदर्द के 10 ML की क़ीमत क़रीब 200 रुपया है जिसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं.



फ़रबा आयल के फ़ायदे 

तिला वाजिद अली शाह 

तिला आज़म लिंग का ढीलापन दूर करे 


Thursday, April 26, 2018

Majun Ispand Sokhtani for Male Disease | माजून इस्पंद सोख्तनी के फ़ायदे


माजून इस्पंद सोख्तनी यूनानी दवा है जो पुरुष रोगों में काम आती है. यह पॉवर-स्टैमिना को बढ़ाकर नफ्स में कड़ापन लाती है, शीघ्रपतन या जल्द डिस्चार्ज होने से रोकती है. इसे माजून इस्पंद सोख्तनी और कुछ लोग माजून अस्पंद सोख्तनी भी कहते हैं. तो आइये जानते हैं माजून इस्पंद सोख्तनी का नुस्खा, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Majun Ispand Sokhtani is herbal Unani medicine for male disease. It increases vigor power and stamina safeguards virile power. Removes sexual debility and prevents premature ejaculation. Know details about its composition, benefits and uses.

माजून इस्पंद सोख्तनी का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसके कम्पोजीशन या नुस्खे की बात करें तो इसे इस्पंद सोख्तनी, बीसबसा, जौज़बुआ, करणफ़ल, दारचीनी, कुंजद स्याह मुक़श्शर और कंद सफ़ेद जैसी चीज़ें मिलाकर बनाया जाता है.

माजून इस्पंद सोख्तनी के फ़ायदे 

यह मर्दाना ताक़त या लिबिडो पॉवर को बढ़ाता है, लिंग में कड़ापन लाता है.

पॉवर स्टैमिना को बढ़ाकर भरपूर जोश देता है और शीघ्रपतन से बचाता है.

मर्दाना कमज़ोरी को दूर करने की यह एक साधारण सी दवा है जिसमे सिर्फ़ जड़ी-बूटियां हैं, किसी तरह का कुश्ता या सोना चाँदी नहीं होता, फिर भी अपने कम्पोजीशन के हिसाब से काम करती है.

माजून इस्पंद सोख्तनी का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

पाँच से दस ग्राम तक रोज़ सुबह एक बार एक ग्लास दूध से लेना चाहिए नाश्ते के बाद.
हमदर्द के 125 ग्राम के पैक की क़ीमत 65 रुपया है. इसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं.


माजून जलाली के फ़ायदे/Majun Jalali Benefits

माजून लबूब बारिद के फ़ायदे / Majun Labub Barid Benefits

Farbah Oil Benefits

Tuesday, April 24, 2018

Majun Hajrul Yahud For Kidney & Gallstone | माजून हजरुल यहूद किडनी और पित्त पथरी की यूनानी दवा


माजून हजरुल यहूद क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है जो किडनी की पत्थरी, ब्लैडर की पत्थरी और पित्त की पत्थरी या गालस्टोन को दूर करती है. तो आईये जानते हैं माजून हजरुल यहूद का नुस्खा, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Majun Hajrul Yahud is classical Unani medicine for all types of stone or calculi. It removes kidney stone, bladder stone, stone in urethra and gallstone. This medicine is also effective in kidney pain, burning sensation, and urinary infection. Know here details about its ingredients, indication, dosage and usage.

माजून हजरुल यहूद का नुस्खा या कम्पोजीशन 

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है इसका मेन इनग्रीडेंट हजरुल यहूद होता है, इसके अलावा दूसरी चीजें भी होती हैं. इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसे कुश्ता हजरुल यहूद, मगज़ तुख्म कद्दू, मगज़ तुख्म खयारैन, मगज़ तुख्म खरबूज़ा, हब्बे काकनज और शहद मिलाकर बनाया जाता है. यह माजून है, यानी हलवे की तरह की दवा.
माजून हजरुल यहूद के फ़ायदे

यह हर तरह की पत्थरी या स्टोन की बेहद असरदार दवा है. किडनी की पत्थरी, ब्लैडर की पत्थरी, Urethra की पत्थरी, पित्त के थैली की पत्थरी या Gallstone को दूर कर देती है.

इसके इस्तेमाल से किडनी का दर्द, पेशाब की जलन, पेशाब का पीलापन और पेशाब के इन्फेक्शन में भी फ़ायदा होता है.

माजून हजरुल यहूद के इस्तेमाल से पेशाब साफ़ आता है पत्थरी घुलकर पेशाब के रास्ते निकल जाती है, ऑपरेशन की ज़रूरत नहीं पड़ती.

माजून हजरुल यहूद का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका

पांच ग्राम सुबह शाम पानी से लेना चाहिए. इसका इस्तेमाल करते हुवे पानी ख़ूब पीना चाहिए. इसके साथ कुश्ता हजरुल यहूद और शर्बत बजूरी मोतदिल भी यूज़ कर सकते हैं. हमदर्द के 60 ग्राम की क़ीमत 50 रुपया है.



Hamdard Balooti Bar-Bar peshab ane ki Unani dava

Majun Falasafa Ke Fayde 

Sunday, April 22, 2018

Hamdard Qurs Alkali for Ulcer & Indigestion | हमदर्द क़ुर्स अलकली अल्सर और पेट की बीमारियों के लिए


हमदर्द क़ुर्स अलकली पेट की बीमारीओं की असरदार यूनानी दवा है, इसके इस्तेमाल से पेट का अल्सर, एसिडिटी, सीने की जलन, मुँह का मज़ा खट्टा होना, पेट दर्द, गैस, पेट फूलना और कब्ज़ जैसी प्रॉब्लम दूर होती है, तो आईये जानते हैं हमदर्द क़ुर्स अलकली का नुस्खा, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

 Hamdard Qurs Alkali is Unani medicine useful for indigestion, acidity, sour and burning sensation in the stomach, It helps to give relief in the fullness of abdomen, accumulation of gas, chronic colic pain, constipation, diarrhea etc. Hamdard Qurs Alkali helps to heal gastric ulcer quickly. Know here the details about its composition, benefits and uses.

हमदर्द क़ुर्स अलकली का नुस्खा या कम्पोजीशन

इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसे सोडा खुर्दनी, अरारोट, संगजराहत, मैग्नीशिया फ़हमी, रोग़न पुदीना और शमाईन मिलाकर बनाया गया है.

हमदर्द क़ुर्स अलकली के फ़ायदे

यह गैस्ट्रिक अल्सर को दूर करती है, और अल्सर के ज़ख्म को भरने में मदद करती है.
पेट फूलना, गैस बनना, पेट दर्द, एसिडिटी और मुँह का मज़ा ख़राब होने जैसे प्रॉब्लम को दूर करती है.

मेदे को ताक़त देकर हाज़मा दुरुस्त करती है.

हमदर्द अलकली के इस्तेमाल से कब्ज़, और दस्त की प्रॉब्लम दूर होकर Digestive System सही हो जाता है.

हमदर्द क़ुर्स अलकली का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका

दो टेबलेट रोज़ दो बार खाना के बाद पानी से या फिर डॉक्टर की सलाह एक मुताबिक़ लेना चाहिए. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है.

इसके 200 टेबलेट की पैक की क़ीमत सिर्फ़ 100 रुपया है.


क़ुर्स कुश्ता क़लई Jiryan aur Mardana kamzori ke liye(Qurs Kushta Qalai Benefits)

क़ुर्स कुश्ता फ़ौलाद के बेजोड़ फ़ायदे(Qurs Kushta Faulad Ke Fayde)

Friday, April 13, 2018

Majun Dabidul Ward Benefits | माजून दबीदुल वर्द लिवर,आंत, पेट और गर्भाशय के सुजन की यूनानी दवा


माजून दबीदुल वर्द क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है जो लिवर-स्प्लीन की सुजन, आँतों और गर्भाशय या रहम की सुजन को दूर करती है. हेपेटाइटिस, लिवर सिरोसिस, गैस्ट्रिक और Dropsy जैसी बीमारियों में भी असरदार है, तो आईये जानते हैं माजून दबीदुल वर्द का नुस्खा, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Majun Dabidul Ward is herbal Unani medicine which is very effective in liver enlargement, spleen enlargement, jaundice, anorexia, hepatitis, liver cirrhosis, sluggish liver, metritis, gastritis, dropsy and general weakness. Know here full details of its benefits, uses and ingredients.

माजून दबीदुल वर्द का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसके नुस्खे की बात करें तो इसे कई तरह की चीज़ों को मिलाकर बनाया जाता है जैसे - असारून, अजमोद, बालछड़, इलायची ख़ुर्द, गुले गाफिस, उद बालसन, इज़खर, लाक मग्सूल, लौंग, मंजीठ, मस्तगी रूमी, कुश्त शीरीं, तुख्म कासनी, तुख्म कसूस, उद हिंदी, ज़राविन्द, तबाशीर, गुले सुर्ख, ज़ाफ़रान, शहद और कंद सफ़ेद मिलाकर इसे बनाया जाता है.

माजून दबीदुल वर्द के फ़ायदे 

वर्म जिगर, वर्म रहम यानी लिवर-स्प्लीन के बढ़ जाने और गर्भाशय की सुजन में बेहद असरदर है.

आंतों की सुजन, जलोदर या Dropsy और मेदे की सुजन को दूर करती है.

लिवर ख़राब यानि लिवर सिरोसिस, हेपेटाइटिस, Sluggish Liver, हाज़मा की ख़राबी और भूख की कमी में फ़ायदेमंद है.

माजून दबीदुल वर्द का डोज़

पांच से दस ग्राम तक सुबह शाम 60ML अर्क बादियान और 60ML अर्क मकोय के साथ लेना चाहिए. या फिर इसे पानी से भी लिया जा सकता है. पर अर्क बादियान और अर्क मकोय के साथ लेने से जल्दी फ़ायदा मिलता है.

माजून दबीदुल वर्द बिल्कुल सेफ़ दवा है, किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है. हमदर्द, रेक्स जैसी कंपनियों का यह मिल जाता है. हमदर्द के 125gm के पैक की क़ीमत क़रीब 115 रुपया है.



हमदर्द जिग्रीन आपके लिवर का जिगरी दोस्त(Hamdard Jigreen for Liver Disease)


Thursday, April 12, 2018

Majun Muqil for All Types of Piles | माजून मुक़ील बवासीर की यूनानी दवा - Unanitimes.com

माजून मुक़ील क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है जो दोनों तरह की पाइल्स या ख़ूनी और बादी बवासीर को दूर करती है, तो आईये जानते हैं माजून मुक़ील का नुस्खा या कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Majun Muqil is herbal Unani medicine for both types of piles. This is very effective remedy for hemorrhoid or bleeding piles and non bleeding piles. It removes constipation and improves digestion. Know here full details of Majun Muqil's ingredients, benefits and uses.

माजून मुक़ील का नुस्खा या कम्पोजीशन

इसके नुस्खे की बात करें तो इसे पोस्त हलेला काबुली, पोस्त बलेला, आँवला, दाना हिल खुर्द, बादीयान, नानख्वाह, सजज़ हिंदी, नर मुश्क, ज़न्जबिल, सतर फ़ारसी, फ़िल्फिल दराज़, मुकिल और शहद मिलाकर बनाया जाता है.

माजून मुक़ील के फ़ायदे

यह ख़ूनी और बादी दोनों तरह की बवासीर के लिए बेहद असरदार है. माजून मुक़ील खून आना रोकता है और बादी बवासीर के मस्सों को सुखा देता है.

कब्ज़ को दूर करता है, मेदे को ठीक करता है और हाज़मा दुरुस्त कर देता है.
माजून मुक़ील के साथ हब्बे मुकिल भी लेने से बवासीर से निजात मिलती है.

माजून मुक़ील का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

पांच ग्राम रोज़ सुबह एक बार या फिर सुबह शाम पानी या दूध से लेना चाहिए. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है, किसी तरह का  कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है अगर सही डोज़ में लिया जाये तो. इसका इस्तेमाल करते हुवे फाइबर रिच फ़ूड और हरी साग सब्जियाँ खानी चाहिए और कब्ज़ नहीं होने देना चाहिए.



Sunday, April 8, 2018

Jawarish Shahi Benefits & Use | जवारिश शाही के फ़ायदे और इस्तेमाल - unanitimes.com


जवारिश शाही क्लासिकल आयुर्वेदिक मेडिसिन है जो बेचैनी, घबराहट दूर करती है, हार्ट और ब्रेन के लिए टॉनिक की तरह काम करती है, तो आईये जानते हैं जवारिश शाही का नुस्खा या कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Jawarish Shahi is herbal Unani medicine useful for heart and brain. Jawarish Shahi is effective in restlessness, heart palpitation, heart weakness. It makes heart strong and gives strength to nervous system. This is best cardiac and brain tonic. Know here full details about its benefits, use, dose and ingredients.

जवारिश शाही का नुस्खा 

मुरब्बा हलेला, मुरब्बा आँवला, किशनिज़ खुश्क, इलायची ख़ुर्द, अर्क बेद मुश्क और कंद सफ़ेद मिलाकर इसे बनाया जाता है.

जवारिश शाही के फ़ायदे 


  • यह दिल दिमाग को ताक़त देती है, दिल का ज़्यादा धड़कना, घबराहट और बेचैनी होना जैसी प्रॉब्लम दूर होती है. 



  • नर्वस सिस्टम को मज़बूत बनाती है दिल दिमाग को प्रोटेक्ट करती है. 



  • दिल दिमाग के लिए यह एक बेहतरीन टॉनिक है, हाजमा को ठीक कर कब्ज़ को भी दूर करने में मदद करती है.


जवारिश शाही का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका

पांच से दस ग्राम सुबह नाश्ता के एक घंटा पहले लेना चाहिए. या डॉक्टर की सलाह के अनुसार. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है, हमदर्द के 300 ग्राम की क़ीमत 90 रुपया है जिसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं.



JAWARISH JALINOOS KE FAYDE

JAWARISH KAMUNI AKBAR KE FAYDE

Wednesday, April 4, 2018

Majun Salab Benefits & Use | माजून सालब के फ़ायदे


माजून सालब क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है जो मर्दाना कमज़ोरी, मेल इनफर्टिलिटी, नामर्दी और वीर्य विकारों में फ़ायदेमन्द है. इसके इस्तेमाल से शुक्राणुओं की संख्या बढ़ती है, वीर्य गाढ़ा होता है और पॉवर-स्टैमिना को बढ़ाकर शीघ्रपतन को दूर करता है. तो आईये जानते हैं माजून सालब का नुस्खा या कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Majun Salab is herbal Unani medicine which is very effective in male disease. This is very effective in low sperm count, watery semen, impotency, spermatorrhea, erectile dysfunction and premature ejaculation. It help to improve vigour & vitality in men. Know here the details of its composition, benefits & use.

माजून सालब का कम्पोजीशन 

इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें कई तरह की चीज़ें मिली होती हैं जैसे पीपल कलाँ, तुख्म हन्ज़ल, तुख्म गाजर, तिल सफ़ेद मुक़शर, तुख्म कटेली, सालब मिश्री, शकाक़ुल मिस्री, खरातीन मुसफ्फा, माही रुबियान, मगज़ अखरोट, मगज़ पुम्बदाना, वर्क नुक़रा, घी और शक्कर मिलाकर इसे बनाया जाता है. यह माजून या हलवे की तरह का होता है.

माजून सालब के फ़ायदे 


  • मेल इनफर्टिलिटी या मर्दाना बांझपन के लिए ख़ासकर इसका इस्तेमाल किया जाता है. 



  • यह स्पर्म काउंट को बढ़ा देता है, वीर्य को गाढ़ा करता है और वीर्य विकार को दूर कर देता है. 



  • Oligospermia, Hydrospermia, PE, ED, पॉवर-स्टैमिना की कमी को दूर कर यौनेक्षा और कामशक्ति को बढ़ा देता है. 


कुल मिलाकर देखा जाये तो मर्दाना कमज़ोरी दूर कर पॉवर-स्टैमिना बढ़ाने और मेल इनफर्टिलिटी को दूर करने की यह एक अच्छी दवा है.

माजून सालब का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

5 ग्राम रोज़ सुबह एक बार दूध के साथ नाश्ता के साथ लेना चाहिए. या फिर डॉक्टर की सलाह के मुताबिक़ इसका डोज़ लेना चाहिए. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है. हमदर्द के एक डब्बे की क़ीमत 75 रुपया है. इसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं.