Friday, May 25, 2018

Majun Sangdana Murgh | माजून संगदाना मुर्ग़ | Unanitimes


माजून संगदाना मुर्ग़ यूनानी मेडिसिन है जो पेट और आँतों को ताक़त देती है और हाजमे को दुरुस्त करती है. तो आईये जानते हैं माजून संगदाना मुर्ग़ का नुस्खा, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Majun Sangdana Murgh is herbal Unani medicine for digestive disorder. It give strength to stomach and intestine. Useful in indigestion, dyspepsia, dysentery and IBS. Know here its composition, benefits and uses details.

यह माजून या हलवे की तरह की दवा है जिसमे चिकेन गिज़ार्ड मिला होता है. चिकेन गिज़ार्ड को ही संगदाना मुर्ग़ कहते हैं.

माजून संगदाना मुर्ग़ का नुस्खा 

इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसे पोस्त संगदाना मुर्ग़, तबाशीर कबुद, पुदीना खुश्क, पोस्त बेरण पिस्ता, पोस्त तुरंज, पोस्त हलेला ज़र्द, गुले सुर्ख, बहमन सफ़ेद, बहमन सुर्ख, संदल सुर्ख, संदल सफ़ेद, सतर फ़ारसी, किश्नीज़ खुश्क बिरयाँ, हब्बुल आस और शहद मिलाकर बनाया जाता है.

माजून संगदाना मुर्ग़ के फ़ायदे

यह पेट और आंत की बीमारियों के लिए मुफ़ीद दवा है. Digestive System या हाजमे की कमज़ोरी, पेट की ख़राबी, दस्त और IBS जैसी प्रॉब्लम में इसका इस्तेमाल किया जाता है.
यह पेट और आँतों को मज़बूत कर हाजमे को ठीक कर देती है.

माजून संगदाना मुर्ग़ का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

5 ग्राम सुबह शाम पानी से लेना चाहिए खाना के बाद. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है, किसी तरह का साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है. यह एक नॉन वेज मेडिसिन है.

Watch here


माजून दबिदुल वर्द के फ़ायदे / Majun Dabidul Ward

माजून मुकिल बवासीर की दवा / Majun Muqil for Piles

माजून सालब के फ़ायदे जानिए / Majun Salab Benefits

माजून चोबचिनी के फ़ायदे / Majun Chobchini

माजून हजरुल यहूद के फ़ायदे / Majun Hajrul Yahood

Thursday, May 24, 2018

Itrifal Zamani for Cold, Catarrh & Headache | इतरीफ़ल ज़मानी नज़ला-जुकाम और सर दर्द की यूनानी दवा


इतरीफ़ल ज़मानी यूनानी मेडिसिन है जो फ्लू, सर्दी,नज़ला, जुकाम, सर दर्द और चक्कर जैसी बीमारियों में असरदार है. तो आईये जानते हैं इतरीफ़ल ज़मानी का नुस्खा, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Itrifal Zamani is Unani medicine useful in headaches, dizziness, coryza and common cold. As well as it is also beneficial in migraine, melancholia, rheumatic pain and colic pain. Know here details about its ingredients and uses.

इतरीफ़ल ज़मानी का नुस्खा या कम्पोजीशन

इसके नुस्खे की बात करें तो इसे आँवला ख़ुश्क, बंसलोचन, बुरादा संदल सफ़ेद, पोस्त बहेड़ा, पोस्त हलेला ज़र्द, सक्मोनिया, सना, गुले सुर्ख, हलेला स्याह, क़तीरा, गुल बनफ्शा, गुल निलोफर, सपिस्तान, उन्नाब, बर्ग बनफ्शा, रोग़न अरंडी, कंद सफ़ेद और सत लेमूं मिलाकर बना होता है.

इतरीफ़ल ज़मानी के फ़ायदे

सर्दी, नज़ला-जुकाम, सर दर्द और इस से ताल्लुक रखने वाली प्रॉब्लम को दूर करने की यह जानी-मानी दवा है.

चक्कर, माईग्रेन वाले सर दर्द और पेट दर्द में भी इस से फ़ायदा होता है.

यह कब्ज़ को दूर कर पेट साफ़ करती है. जोड़ों के दर्द में भी असरदार है.

इतरीफ़ल ज़मानी का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

पाँच से दस ग्राम तक सोने से पहले दूध या पानी से लेना चाहिए. इसे सुबह शाम भी लिया जा सकता है. हमदर्द के 125 ग्राम के पैक की क़ीमत 66 रुपया के क़रीब है, इसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं.



इतरीफ़ल उस्तखुद्दुस के फ़ायदे / Itrifal Ustkhuddus Benefits



Saturday, May 19, 2018

Habbe Ambar Momiyaee | हब्बे अम्बर मोमयाई के फ़ायदे | Unanitimes


हब्बे अम्बर मोमयाई क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है जो मर्दों के लिए काम आने वाली दवा है. इसके इस्तेमाल से मेल हॉर्मोन टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ता है. यंग ऐज में की गयी गलतियों की वजह से होने वाली कमज़ोरी, लो लिबिडो, मर्दाना कमज़ोरी और जल्द डिस्चार्ज होने जैसी प्रॉब्लम को दूर करती है. तो आईये जानते हैं हब्बे अम्बर मोमयाई का नुस्खा, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Habbe ambar Momiyaee is herbo mineral Unani medicine to increase male libido and sexual drive. This is natural aphrodisiac that helps to overcome lack of desire, impotency and erectile dysfunction. It act as brain nervine tonic and cardio protective also. Know here full details about its composition, benefits and uses.
हब्बे अम्बर मोमयाई का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसे मोमयाई, जदवार खताई, मरवारीद, दारोंज अक्रबी, क़रंफल, उद सलीब, जायफल, बहमन सुर्ख, बहमन सफ़ेद, शकाकुल मिसरी, तबाशीर, उद हिंदी, मस्तगी, तेजपात, जावित्री, ज़न्जबिल, दारचीनी, सालब मिसरी, अम्बर, रोग़न पिस्ता, वर्क तिला, अर्क बहार और अर्क गुलाब जैसी चीजों से बनाया जाता है. यह गोली या टेबलेट के फॉर्म में होती है.

हब्बे अम्बर मोमयाई के फ़ायदे

यौनेक्षा की कमी या  इंटरेस्ट नहीं होना जैसी प्रॉब्लम को दूर करती है. यह मेल हॉर्मोन को बढ़ा देती है जिस से ख्वाहिश जाग जाती है.

मेल ऑर्गन की कमज़ोरी, जल्द डिस्चार्ज होना और मणि का पतलापन को दूर करती है.
यह दिल और दिमाग को ताक़त देती है और नर्वस सिस्टम पर भी इसका असर होता है.

हब्बे अम्बर मोमयाई का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका

दो गोली रोज़ सोने से एक घंटा पहले एक गिलास दूध से लेना चाहिए, या फिर डॉक्टर की सलाह के मुताबिक़ लेना चाहिए. हमदर्द के दस टेबलेट की क़ीमत 350 रुपया के क़रीब है, इसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं अमेज़न डॉट कॉम से दुनिया में कहीं से भी. इंडिया में ऑनलाइन ख़रीदें निचे दिए लिंक से-



Friday, May 11, 2018

Tila Surkh Benefits | तिला सुर्ख कमज़ोरी दूर करने वाला तेल


तिला सुर्ख जो है मर्दों के लिए काम आने वाली यूनानी दवा या मालिश का तेल है जो मसल्स और नसों की कमज़ोरी दूर कर मेल ऑर्गन को टाइट और स्ट्रोंग बनाती है. तो आईये जानते हैं इसका नुस्खा, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Tila Surkh is herbal Unani medicine for male disease. This is external use oil for massage only. It gives strengths to veins and muscles of male organ. Makes it stronger and harder and help in proper erection. Know here details about its composition, benefits and use.

तिला सुर्ख का नुस्खा या कम्पोजीशन

इसे कई तरह की जड़ी-बूटियाँ और तेल मिलाकर बनाया जाता है, इसके नुस्खे की बात करें तो इसे खुरासानी अजवाइन, बुरादा कुचला मुदब्बर खास, बीर बहोटी, बीस स्याह, पोस्त कनेर सफ़ेद, प्याज़ नरगिसी, जावित्री, जायफल, जुन्दबेदस्तर, खरातीन मुसफ्फा, चौकिया सुहागा, शिंगरफ रूमी, अक़रकरा, फ़र्फीयून, क़रंफल, लहसन, मालकांगनी, मगज़ जमालगोटा, हींग, रोग़न मालकांगनी, मोम ज़र्द, काफ़ूर भीमसैनी, रोग़न भिलावा और रोग़न लौंग जैसी अपने आप में बेजोड़ चीजों से बनाया जाता है.
इसमें मिलाई गयी चीज़ें काफी असरदार हैं.

तिला सुर्ख के फ़ायदे 

मेल ऑर्गन की कमज़ोरी को दूर कर मसल्स और नसों को स्ट्रोंग बनाने वाला इसे सबसे इफेक्टिव तेल कह सकते हैं इसके कम्पोजीशन के हिसाब से.

बीर बहोटी, रोग़न लौंग, अक़रकरा, लहसुन, प्याज़ जैसी चीज़ें अकेली ही काम कर जाती हैं, और यहाँ तो इन सब का कॉम्बिनेशन है, तो समझ सकते हैं कि कितना असरदार है यह तेल.

इसमें कुचला, जमालगोटा और रोग़न भिलावा जैसी चीज़ मिली होने से फ़ास्ट एक्टिंग तो है पर स्किन पर फफोले हो जाना आम बात है, इसका ख़याल रखें.

तिला सुर्ख इस्तेमाल करने का तरीका- 

सोने से पहले हाफ ग्राम या ज़रूरत के हिसाब से लेकर सुपारी छोड़कर हल्की मालिश करें और पान का पत्ता बाँधकर सो जाएँ.

सर्दी के मौसम से ठन्डे पानी से बचना चाहिए. अगर स्किन पर दाने या फफोले हो जाएँ तो सिर्फ़ नारियल या जासमीन का तेल लगायें, ठीक होने के बाद दुबारा मालिश करें. इस्तेमाल करते हुवे सम्बन्ध न बनायें.

इसका इस्तेमाल करते हुवे सर्दी के दिनों में ठन्डे पानी से बचना चाहिए. हमदर्द के 10 ग्राम की क़ीमत 46 रुपया है इंडिया में, अमेज़न डॉट कॉम से दुनिया में कहीं से भी ख़रीद सकते हैं.
Watch here in Hindi Urdu


फ़रबा आयल के फायदे जानिए /Farbah Oil Benefits

रोग़न बीर बहोटी के फ़ायदे / Roghan Beer Bahoti Benefits 

Tuesday, May 1, 2018

Farbah Oil Review | फ़रबा आयल के फ़ायदे - unanitimes.com


Farbah Oil is Unani medicine specially for men. It helps to strengthens muscles of male organ, improves blood flow and cures premature ejaculation.

फ़रबा आयल एक यूनानी दवा है जो औज़ूए ख़ास या लिंग के मसल्स को ताक़त देकर कड़ापन लाता है और हार्डर इरेक्शन में मदद करता है. तो आईये जानते हैं फ़रबा आयल का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

फ़रबा आयल का कम्पोजीशन 

इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसे जुन्दबेदस्तर, खरातीन मुसफ्फा, अकरकरा और रोग़न जैतून जैसी चीज़ों से बनाया जाता है.

अकरकरा, जुन्दबेदस्तर और खरातीन मुसफ्फा जैसी जड़ी-बूटियाँ अपने आप में बेजोड़ हैं. रोग़न जैतून या ओलिव आयल के फ़ायदे कौन नहीं जानता? ओलिव आयल और जड़ी-बूटियों का कॉम्बिनेशन इसे बेहद असरदार बना देता है. सिंपल पर इफेक्टिव कम्पोजीशन.

फ़रबा आयल के फ़ायदे

यह आपके औज़ूए ख़ास(लिंग) को ताक़त देने और मज़बूत बनाने में मदद करता है. इसके इस्तेमाल से ऑर्गन के मसल्स मज़बूत होते हैं और कड़ापन लाता है.

यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है,औज़ूए ख़ास(लिंग) को मोटा-कड़ा और बड़ा करने और शीघ्रपतन मेंअसरदार है.

यह सिर्फ़ एक्सटर्नल यूज़ या लगाने की दवा है जिसे लगाने के कुछ मिनट बाद ही आप इसका असर महसूस करने लगते हैं.

बेड टाइम से एक घंटा पहले रोज़ एक बार इसकी मालिश करनी चाहिए. लगातार 45 दिनों तक इस्तेमाल करने से इसका अच्छा रिजल्ट देख सकते हैं. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा होती है,  कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है. रेक्स रेमेडीज के 50 ML की क़ीमत करीब 300 रुपया है जिसे आप यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं.



तिला आज़म के फ़ायदे

हमदर्द Dynamol क्रीम लिंग को मोटा, बड़ा बनाये 

तिला वाजिद अली शाह के फ़ायदे 

हिमालया हिमकोलीन जेल शीघ्रपतन दूर करे