Monday, July 30, 2018

Misali Tablet Benefits | हमदर्द मिसाली टेबलेट के फ़ायदे


मिसाली टेबलेट मर्दों की बीमारियों की यूनानी दवा है. इसके इस्तेमाल से स्वप्नदोष या एह्तेलाम और धात गिरना जैसी प्रॉब्लम दूर होती है और वीर्य को गाढ़ा करता है. तो आईये जानते हैं मिसाली टेबलेट का नुस्खा या कम्पोजीशन, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

मिसाली टेबलेट का नुस्खा या कम्पोजीशन

इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें अजवाइन खुरासानी, अक़ाक़िया, बर्ग लुफ्फाह, गोंद कीकर और मोचरस जैसी चीज़ों को मिलाकर बनाया जाता है.

मिसाली टेबलेट के फ़ायदे

नींद में या सोते हुवे वीर्य निकल जाना जिसे एह्तेलाम या स्वप्नदोष कहते हैं, इस बीमारी में यह असरदार है.

प्रोस्टेट ग्लैंड को ताक़त देता है और Retention पॉवर को बढ़ाता है.

वीर्य को गाढ़ा करता है जिस से इरेक्टाइल डिसफंक्शन में भी फ़ायदा होता है.

मिसाली टेबलेट का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका

एक टेबलेट सुबह शाम दूध या पानी से खाना नाश्ता के दो तीन घंटा पहले लेना चाहिए. बढ़ी हुयी कंडीशन में दो-दो टेबलेट सुबह शाम भी ले सकते हैं, या फिर डॉक्टर के मशवरा के मुताबिक़ लेना चाहिए. इसका इस्तेमाल करते हुवे खट्टी चीज़ों से परहेज़ रखें और तेल-मसाला वाले और हैवी फ़ूड भी अवॉयड करें. इसके 15 टेबलेट की क़ीमत सिर्फ़ 30 रुपया है.



Wednesday, July 25, 2018

Tila Musakkin | तिला मुसक्किन ख़ास अंग की संवेदनशीलता दूर करने वाला तेल


तिला मुसक्किन यूनानी मेडिसिन है जो ख़ासकर मर्दों के लिए बना है. यह औजुए ख़ास की हस्सासियत या हाइपर सेंसिटिव ऑर्गन के लिए असरदार है.तो आईये जानते हैं तिला मुसक्किन का नुस्खा या कम्पोजीशन, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

तिला मुसक्किन मालिश का तेल है जो सिर्फ़ एक्सटर्नल यूज़ की दवा है.
इसे कई तरह की जड़ी-बूटियाँ मिलाकर बनाया जाता है. इस तरह के तेल को बनाना सबके लिए आसान नहीं है, इसीलिए इसकी चर्चा नहीं कर आईये जानते हैं-

तिला मुसक्किन के फ़ायदे

धात गिरना, एह्तेलाम या स्वप्नदोष, जल्द डिस्चार्ज होना, PE और ED और बहुत ज़्यादा मैथुन करने से होने वाली कमज़ोरी और हाइपर सेंसिटिविटी को दूर करने में यह तेल बहुत असरदार है.

हस्तमैथुन की वजह से कमज़ोर हुवे मसल्स को ताक़त देता है और टच होते ही एक्टिव होने की प्रॉब्लम में भी असरदार है.

तिला मुसक्किन को इस्तेमाल करने का तरीका

सोने से पहले रोज़ एक बार इस तेल से हल्की मालिश करनी चाहिए. हमदर्द के 25ML की क़ीमत क़रीब 41 रुपया है जिसे ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं.







Monday, July 9, 2018

Majun Shabab Awar | माजून शबाब आवर के फ़ायदे


माजून शबाब आवर यूनानी मेडिसिन है जो मर्दों की जनरल कमज़ोरी दूर कर पॉवर स्टैमिना को बढ़ाता है, मसल्स को ताक़त और भरपूर जोश देता है. तो आईये जानते हैं माजून शबाब आवर का नुस्खा, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Majun Shabab Awar is herbo-mineral Unani medicine for male disease. It removes general debility, gives strength and vigour to the body and muscles. Know details about its composition, benefits, usage and dosage.

माजून शबाब आवर का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसे कई तरह की जड़ी-बूटियाँ और मिनरल्स मिलाकर बनाया जाता है जैसे-

Ajwain Khurasani, Ushna, Indra Jau shirin, Balchhar, Behman surkh, Tukhm pyaz, Tukhm kahu, Salam misri, Jawitri, Joz bua, Kulanjan, Darchini, Mahi rubiyan, Zanjabeel, Sad Kufi, Shaqaqul misri, Aqarqarah, Qaranfal, Gul khatmi, Maghz akhrot, Magz badam shirin, Maghz pista, Magz findaq, Magz kaddu, Ambar, Sat Qehwa, Burada Kuchla mudabbir, Zafran, Warq nuqra aur Baiza Murgh.

माजून शबाब आवर के फ़ायदे 

जनरल कमज़ोरी और ताक़त की कमी को दूर करता है. मर्दाना कमज़ोरी को दूर कर पॉवर-स्टैमिना को बढ़ाता है.

मसल्स को ताक़त और मज़बूती देता है और भरपूर जोश लाने में मदद करता है.

दिमाग और नर्वस सिस्टम की ताक़त देता है, टेंशन कम करता है और उमंग जगाता है.

कुल मिलाकर देखा जाये तो मर्दों के लिए पॉवर-स्टैमिना बढ़ाने वाला एक असरदार माजून है.

माजून शबाब आवर का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका

तीन से पांच ग्राम तक सुबह शाम ख़ाली पेट दूध के साथ या फिर खाना के दो घंटा बाद लेना चाहिए. या फिर डॉक्टर-हकीम की सलाह के मुताबिक़ इसका डोज़ लेना चाहिए. इसके साथ में हमदर्द लहमिना और माऊल्लहम भी यूज़ कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करते हुवे ताज़े फल ज़्यादा खायें और जूस पिया करें. हमदर्द के 60 ग्राम के पैक की क़ीमत 168 रुपया है जिसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं.


 पॉवर स्टैमिना बढ़ाने वाले दुसरे माजून की जानकारी

Wednesday, July 4, 2018

Arq Gaozaban | अर्क़ गावज़बाँ के फ़ायदे


अर्क़ गावज़बाँ एक तरह की सपोर्टिंग मेडिसिन है जो दिल, दिमाग और लिवर पर असर करती है, नर्व को ताक़त देती है. धड़कन, बेचैनी और ज़्यादा प्यास लगने जैसी प्रॉब्लम इस से दूर होती है. तो आईये जानते हैं अर्क़ गावज़बाँ के फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Arq Gaozaban is herbal unani medicine which is very effective for liver, heart, brain and nerves. It used in palpitation, restlessness and excessive thirst. Know here details about Arq Gaozaban benefits usage and dosage.

अर्क़ गावज़बाँ जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है गावज़बाँ नाम की बूटी से बना हुआ अर्क़

गावज़बाँ को आयुर्वेद में गोजिव्हा के नाम से जाना जाता है. गो का मतलब गाय और जिव्हा मतलब जीभ. इसके पत्ते गाय की जीभ की तरह दिखने से इसका गोजिव्हा पड़ा है. यूनानी में सेम ही है. गाव का मतलब गाय और ज़बाँ का मतलब जीभ या ज़ुबान.

इसे बंगाली, फ़ारसी और पश्तो में गावज़बाँ, अरबी में- Taharatul Sanulshur, हिन्दी में- गोजिव्हा, इंग्लिश में - Borage, Bee Plant जैसे नामो से जाना जाता है. पानी वाली जगहों में 30 से 60 CM तक का इसका पौधा होता है जिसमे ब्लू रंग के फूल भी आते हैं. इसके पत्ते और फुल या फिर पूरा पौधे का ही दवाओं में इस्तेमाल होता है.

अर्क़ बनाने के लिए इसे मोटा-मोटा कूटकर पानी में भिगाने के बाद अर्क़ निकालने वाली मशीन से अर्क़ निकाला जाता है जो की पानी की तरह ही दीखता है.

अर्क़ गावज़बाँ के फ़ायदे


  • लिवर, हार्ट और ब्रेन की बीमारियों में ही इसका सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है. 



  • यह लिवर की गर्मी को दूर करता, पेट को सही करता है और दिल-दिमाग को ताक़त देता है. 



  • इसे बीमारी के मुताबिक़ दूसरी सपोर्टिंग मेडिसिन के साथ ही डॉक्टर-हकीम लोग लेने की सलाह देते हैं. 


अर्क़ गावज़बाँ का डोज़ 

इसे 50 से 100ML तक सुबह शाम या फिर डॉक्टर के मशवरे से लिया जाना चाहिए. ऑलमोस्ट सेफ़ दवा होती है जिसे बच्चे-बड़े सभी को दिया जाता है. हमदर्द के 500ML की क़ीमत क़रीब 80 रुपया है जिसे  यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं.



अर्क़ मकोह के फ़ायदे | Arq Makoh Ke Fayde

अर्क़ कासनी के फ़ायदे जानिए | Arq Kasni Ke Fayde Janiye