Wednesday, July 25, 2018

Tila Musakkin | तिला मुसक्किन ख़ास अंग की संवेदनशीलता दूर करने वाला तेल


तिला मुसक्किन यूनानी मेडिसिन है जो ख़ासकर मर्दों के लिए बना है. यह औजुए ख़ास की हस्सासियत या हाइपर सेंसिटिव ऑर्गन के लिए असरदार है.तो आईये जानते हैं तिला मुसक्किन का नुस्खा या कम्पोजीशन, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

तिला मुसक्किन मालिश का तेल है जो सिर्फ़ एक्सटर्नल यूज़ की दवा है.
इसे कई तरह की जड़ी-बूटियाँ मिलाकर बनाया जाता है. इस तरह के तेल को बनाना सबके लिए आसान नहीं है, इसीलिए इसकी चर्चा नहीं कर आईये जानते हैं-

तिला मुसक्किन के फ़ायदे

धात गिरना, एह्तेलाम या स्वप्नदोष, जल्द डिस्चार्ज होना, PE और ED और बहुत ज़्यादा मैथुन करने से होने वाली कमज़ोरी और हाइपर सेंसिटिविटी को दूर करने में यह तेल बहुत असरदार है.

हस्तमैथुन की वजह से कमज़ोर हुवे मसल्स को ताक़त देता है और टच होते ही एक्टिव होने की प्रॉब्लम में भी असरदार है.

तिला मुसक्किन को इस्तेमाल करने का तरीका

सोने से पहले रोज़ एक बार इस तेल से हल्की मालिश करनी चाहिए. हमदर्द के 25ML की क़ीमत क़रीब 41 रुपया है जिसे ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं.







No comments:

Post a Comment