Sunday, August 26, 2018

Laboob Sagheer | लबूब सग़ीर के फ़ायदे


यह एक क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है जो मर्दों की बीमारियों में असरदार है. इस से पहले मैं लबूब कबीर के बारे में बता चूका हूँ. लबूब सग़ीर  का फ़ॉर्मूला छोटा होता है जबकि लबूब कबीर का बड़ा. उर्दू और अरबी में कबीर का मतलब होता है बड़ा जबकि सगीर का मतलब होता है छोटा. लबूब सग़ीर में बहुत ज़्यादा जड़ी-बूटियाँ नहीं होती हैं, तो आईये जानते  हैं लबूब सग़ीर  का नुस्खा या कम्पोजीशन, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Labub Sagheer is classical Unani medicine made from herbs. It acts as an Aphrodisiac and Rejuvenator. This is very useful in male impotency, premature ejaculation and low libido. It improves quality of semen and increases the sperm count and motility. Know here full details about its ingredients, benefits, dosage and usage.

लबूब सग़ीर का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें कई तरह की जड़ी बूटियां मिली होती हैं जैसे - Behman Surkh, Tukhm Shalgam, Tukhm Pyaz, Tukh Jirjir, Tukhm Khashkhash, Tukhm Hanzal, Tukhm Katail, Tukhm Qalmi, Til Safed Muqashshar, Tudri Zard, Tudri Surkh, Magz Chironji, Habbatul Khizra, Habb Qilqil, Darchini, Sonth, Shaqaqul Misri, Aqarqarah, Kabab Chini, Maghz Akhrot, Maghz Badam Shirin, Maghz Pista, Magz Narjeel aur Qimam Shakkar Safaid.

लबूब सग़ीर भी तासीर में थोड़ा गर्म है, पर लबूब कबीर से कम. यह कुवते बाह बढ़ाने वाला यानि यौन शक्तिवर्धक गुणों से भरपूर है.

लबूब सग़ीर के फ़ायदे 

मर्दाना कमज़ोरी की यह जानी-मानी दवा है. जल्द डिस्चार्ज होना यानि PE और ED, स्पर्म काउंट की कमी और नामर्दी जैसी बीमारियों में असरदार है.

इसके इस्तेमाल से नर्वस सिस्टम की ताक़त मिलती है, स्ट्रेस कम होता है, पॉवर-स्टैमिना और जोश बढ़ जाता है.

लबूब सग़ीर का डोज़

पाँच से दस ग्राम तक रोज़ सुबह ख़ाली पेट दूध के साथ लेना चाहिए. या फिर डॉक्टर हकीम के मशवरा के मुताबिक़ ही इसका डोज़ लेना चाहिए. हमदर्द के 125 की क़ीमत 70 रुपया के क़रीब है जिसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन ख़रीदे निचे दिए लिंक से -
Labub Sagheer (250 grams)
Labub Sagheer (250 grams)

SKM Siddha & Ayurveda
Buy Now $13.99 $11.19!
Buy from Madanapalas



Labub Kabir Ke Fayde 

Dusre Sabhi Labub aur Majun Ki Jankari


Tuesday, August 21, 2018

Arq Amber | अर्क़ अम्बर के फ़ायदे जानिए


अर्क़ अम्बर  क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है जो लिक्विड फॉर्म में होती है. इसके इस्तेमाल से दिल, दिमाग, लिवर और मेदे की कमज़ोरी दूर होती है और पॉवर-स्टैमिना बढ़ता है. चुस्ती-फुर्ती लाकर जोश को बढ़ाती है. तो आईये जानते हैं अर्क़ अम्बर का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Arq Amber is herbal Unani medicine in liquid form. This is excellent remedy for heart, liver and brain. It also increase power stamina and libido. Know here details about its composition, benefits and use.

अर्क़ अम्बर का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसे कई तरह की बेहतरीन चीज़ों से बनाया जाता है जैसे - Amber, Mastagi, Bergh Raihan, Sad Kufi, Qirfa, Kishneez Khushk, Gule Gaozaban, Badiyan khurd, Darunaj Aqrabi, Post Pista, Zarambad, Ood Hindi, Kabab Kandan, Ushna, Sumbul-ut-teeb, Behman Safed, Behman Surkh, Shaqaqul Misri, Sazaj Hindi, Darchini, Zarfan, Qaranfal, Gule Sewati, Gule Surkh, Tabasheer, Heel Khurd, Heel Kalan, Post Utruj, Abresham, Sandal Safed, Aabe Seb Taza, Aabe Anar Shirin, Arq Bed Mushk, Arq Gaozaban, Arq Badranjboya और Arq Gulab वगैरह.

नुस्खे के हिसाब से यह एक बेजोड़ अर्क़ है जिसमे बेजोड़ चीज़ें मिली होती हैं.

अर्क़ अम्बर की तासीर और Properties 

यूनानी के मुताबिक़ यह तासीर में नार्मल और खुश्क, बॉडी को गर्मी देने वाला, दिल और दिमाग को ताक़त देने वाला यानी हार्ट एंड ब्रेन टॉनिक, ज़्यादा धड़कन और प्यास को कम करने वाला और मुक़व्वी बाह यानि यौनशक्ति वर्धक है. इस से जोश, पॉवर और स्टैमिना भी बढ़ता है.

अर्क़ अम्बर के फ़ायदे


  • यह हार्ट, ब्रेन, लिवर और पेट को ताक़त देता है और इनके फंक्शन को सही करता है.
  • थकावट, कमज़ोरी को दूर कर एनर्जी को रिस्टोर करता है और चुस्ती-फुर्ती लाता है.



  • दिमागी कमज़ोरी और दिमागी थकान को दूर करता है, गशी आना और कमज़ोरी दूर होती है.



  • क़ुवते बाह यानी यौनशक्ति को बढ़ाता है. मर्दाना कमज़ोरी दूर होती है और पॉवर-स्टैमिना बढ़ जाता है. 



  • यह एक ऐसी दवा है जिस से बॉडी के मेन ओर्गंस के फंक्शन सही होते हैं और नर्वस सिस्टम भी मज़बूत होता है. 


अर्क़ अम्बर का डोज़ 

50ml सुबह शाम खाना के बाद 20ml शर्बत अनार शीरीं के साथ लेना चाहिए. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है, सही डोज़ में लेने से किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है.


इसे भी जानिए 

अर्क़ गावज़बाँ (Arq Gaozaban)

अर्क़ कासनी (Arq Kasni)

अर्क़ मकोह (Arq Makoh)



Sunday, August 12, 2018

Majun Masikulbole | माजून मासिकुलबोल के फ़ायदे जानिए


माजून मासिकुलबोल माजून या हलवे की तरह क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है जो मसाने की कमज़ोरी, पेशाब की प्रॉब्लम और  बिस्तर गिला करना जैसी प्रॉब्लम में असरदार है. तो आईये जानते हैं माजून मासिकुलबोल का नुस्खा, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

माजून मासिकुलबोल का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें पोस्त हलेला ज़र्द, तुख्म शहनाज़, सालब मिश्री, हब्बुल आस, कथ सफेद, कुंदुर, जुफ्त बलूत, हलेला स्याह, घी, केहरुबा शमाई महलूल, मवीज़ मुनक्का और किमाम शक्कर सफ़ेद मिलाकर बनाया जाता है.

माजून मासिकुलबोल के फ़ायदे

इसके फ़ायदे की बात करें यह मसाने की कमज़ोरी को दूर करने वाली दवा है यानी यूरिनरी ब्लैडर को ताक़त देती है जिस से बार-बार पेशाब आना, पेशाब होल्ड नहीं कर पाना, बिस्तर गिला करना जैसी तकलीफ़ें दूर होती हैं.

यह लिवर के फंक्शन को सही करने में मदद करता है जिस से हाजमा भी ठीक रहता है.

माजून मासिकुलबोल का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

पांच से दस ग्राम तक रोज़ एक बार सोने से पहले लेना चाहिए. इसे सुबह-शाम भी ले सकते हैं डॉक्टर के मशवरे से.  यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा होती है, सही डोज़ में लेने से किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है. हमदर्द के 125 ग्राम की क़ीमत 168 रुपया है, इसे ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं निचे दिए लिंक से -


हमदर्द बलूती- बार बार पेशाब आने और मसाने की कमज़ोरी दूर करने की दवा 


Thursday, August 2, 2018

Jawarish Tabasheer Benefits & Use | जवारिश तबाशीर के फ़ायदे


जवारिश तबाशीर एक यूनानी मेडिसिन है जो ख़ासकर गर्मी में होने वाले दस्त, डायरिया, बहुत ज़्यादा प्यास लगना, पेशाब की कमी, पेशाब की जलन और लिवर की गर्मी जैसी बीमारियों में असरदार है. तो आईये जानते हैं जवारिश तबाशीर का नुस्खा, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

जवारिश तबाशीर का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसे कई तरह की चीजों को मिलाकर बनाया जाता है जैसे गुले सुर्ख, संदल सफ़ेद, आँवला, तबाशीर सफ़ेद, किश्निज़ ख़ुश्क, हब्बुल आस, पोस्त तुरंज, सुमक़, मस्तगी, काफ़ूर, आब बेहि शीरीं और कंद सफ़ेद वगैरह.

जवारिश तबाशीर तासीर में ठंडा और एंटी डायरियल जैसी ख़ूबियों से भरपूर होता है.

जवारिश तबाशीर के फ़ायदे 

पतले दस्त या डायरिया होना ख़ासकर गर्मी के मौसम में तो इसका इस्तेमाल किया जाता है.

गैस, अपच, मितली, पित्त वाली उल्टी में असरदार है.

लिवर की गर्मी, बॉडी की गर्मी, बहुत ज़्यादा प्यास लगना, पेशाब की तकलीफ़ और पित्त बढ़ने जैसी प्रॉब्लम में असरदार है.

जवारिश तबाशीर का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

पाँच से दस ग्राम तक रोज़ दो-तीन बार तक पानी से लेना चाहिए. इसका इस्तेमाल करते हुवे हल्का आसानी से पचने वाला खाना खाएं. तेल-मसाला और हैवी फ़ूड अवॉयड करना चाहिए. हमदर्द, रेक्स जैसी यूनानी कम्पनियों की यह मिल जाती है.



दुसरे जवारिश की जानकारी यहाँ पढ़े | Read here about other Jawarish