Tuesday, October 30, 2018

Majun Kundur | माजून कुन्दुर के फ़ायदे


माजून कुन्दुर किडनी और मसाने की कमज़ोरी की दवा है जो ज़्यादा पेशाब आना, अनजाने में पेशाब निकल जाना, पेशाब होल्ड नहीं कर पाना और बिस्तर गीला कर देना जैसी प्रॉब्लम को दूर करती है. तो आईये जानते हैं माजून कुन्दुर का कम्पोजीशन, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में तफ़सील से -

Majun Kundur is herbal Unani medicine for the weakness of kidney and urinary bladder. This is very useful to treat excessive urination or polyuria, incontinence of urine and bed wetting. It gives strength to kidney and urinary bladder. Know here details about its ingredients, benefits and usage.

माजून कुन्दुर का कम्पोजीशन 

यह हलवे की तरह की दवा है जो Juft Baloot, Zanjabeel, Sad Kufi, Filfil Syah, Qust Shirin, Kundur और Qimam Shakkar जैसी चीज़ों को मिलाकर बनायी जाती है.

माजून कुन्दुर के फ़ायदे

बहुमूत्र या ज़्यादा पेशाब होना, बार-बार पेशाब होना, अनजाने में पेशाब हो जाना, ज़्यादा देर तक पेशाब रोक नहीं पाना और बिस्तर गिला करना जैसी बीमारियों में इसके इस्तेमाल से फ़ायदा होता है.

यह किडनी और मसाने को तकवियत देती है और इनके फंक्शन को दुरुस्त करती है. तासीर में यह नार्मल से थोड़ा ख़ुश्क है.

माजून कुन्दुर का डोज़ 

एक स्पून सुबह-शाम शहद या पानी से या फिर एक गोली कुर्स कुश्ता बैज़ा मुर्ग के साथ या फिर डॉक्टर हकीम के मशवरे के मुताबिक़ इसका डोज़ लेना चाहिए. सही डोज़ में लेने से किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है. हमदर्द के 125 ग्राम की क़ीमत क़रीब 60 रुपया है, इसे आप ऑनलाइन  ख़रीद सकते हैं.

HAMDARD BALOOTI BAR-BAR PESHAB ANE KI DAVA


Thursday, October 18, 2018

Sharbat Anar Shirin | शर्बत अनार शीरीं


आज मैं बताने वाला हूँ शर्बत अनार शीरीं बनाने का तरीका, इसके फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में. अनार को हम सभी जानते हैं, इसे ही कई जगह बेदाना और बिदाना भी कहा जाता है. यह गुणों से बेजोड़ फल होता है, तो आईये जानते हैं इसी अनार से बनाई जाने वाली दवा शर्बत अनार शीरीं के बारे में तफसील से -

शर्बत अनार शीरीं बनाने का तरीका 

इसके लिए आपको चाहिए होगा मीठे अनार का जूस एक लीटर, चीनी दो किलो, गुलाबी रंग और अनार का एसेंस.

बनाने का तरीका यह है कि सबसे अनार के जूस को एक बर्तन में डालकर स्लो आँच में आधा लीटर रहने तक उबालना है. उसके बाद चीनी मिला लें और ठण्डा होने पर छान लें. ठण्डा होने पर इसमें गुलाबी रंग और अनार का एसेंस मिलाकर काँच की बोतल में भरकर रख लें. मार्केट जो मिलता है उसमे प्रीज़रवेटिव भी मिला होता है जिस से जल्दी ख़राब नहीं होता. अगर सही से बनाया जाये तो बिना प्रीज़रवेटिव के भी ख़राब नहीं होता.

शर्बत अनार शीरीं के फ़ायदे 

वैसे ज़्यादातर इसे अनुपान या सपोर्टिंग मेडिसिन की तरह ही इस्तेमाल किया जाता है.

इसके फ़ायदे की बात करें तो यह बॉडी की गर्मी और जलन को कम करने वाला, दिल खुश करने वाला, थकान मिटाने वाला, हाजमा ठीक करने वाला, भूख जगाने वाला और मुँह का ज़ायका ठीक करने वाला और मज़ेदार होता है.

गर्मी के दिनों में इसे ऐसे भी जनरल शर्बत की तरह इस्तेमाल किया जाता है.

शर्बत अनार शीरीं का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

बॉडी की गर्मी, जलन, नकसीर वगैरह में एक से चार स्पून तक रोज़ दो-तीन बार पानी मिक्स कर पीना चाहिए. चीनी की मात्रा  होने से डायबिटीज वालों को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

SHARBAT DINAR KE FAYDE

Monday, October 15, 2018

Majun Sang Sarmahi | माजून संग सरमाही के बेजोड़ फ़ायदे


क़ुदरत ने भी क्या-क्या चीज़ें बना रखीं हैं और इन्सान उनका इस्तेमाल कर तरह-तरह के फ़ायदे उठाता है. जी हाँ दोस्तों, आज जिस यूनानी दवा के बारे में मैं बताने वाला हूँ उसका नाम है माजून संग सरमाही. इसका जो खास इनग्रीडेंट है वो एक तरह की मछली के सर में पाया जाने वाला पत्थर होता है, तो आईये जानते हैं इस के बारे में तफ़सील से कि आखिर यह किस मर्ज़ की दवा है-

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है माजून का मतलब एक तरह हलवा, संग का मतलब है पत्थर, सर का मतलब सिर या हेड और मछली को माही कहा जाता है. मछली के सर के पत्थर से बनी दवा. यह किडनी और ब्लैडर की पत्थरी को निकलने की बेजोड़ दवा है.

Majun Sang Sarmahi is herbal Unani medicine effective in renal and bladder calculi. It evaculates the renal, ureter and bladder calculi through micturition by breaking it into small particles. Also useful in burning sensation, UTI and yellowish urine. Know  here details about its composition, benefits and uses.

माजून संग सरमाही का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसे Sang Sarmahi, Alu Balu, Tukhm Soya, Tukhm Hanzal, Tukhm Kataili, Habb-e-kaknaj, Habb-e-mahlab, Doqu, Kulthi, Gokhru Khurd, Maghz Akhrot, Magz Kharbuza, Magz Tukhm Khayarain, Magz Kaddu, Hajrul Yahud Saeeda और Qimam Shakkar Safaid मिलाकर बनाया जाता है.

माजून संग सरमाही के फ़ायदे 


  • यह किडनी, Ureter और मसाने की पत्थरी को चूरकर पेशाब के रास्ते निकालने की बेहद असरदार दवा है.



  • पेशाब की जलन, पेशाब की तकलीफ़, इन्फेक्शन और पेशाब पीला होना जैसी प्रॉब्लम दूर कर देती है. 



  • यह पेशाब साफ़ लाती है और पत्थरी को घुलाकर निकाल देती है, ऑपरेशन की ज़रूरत नहीं होती और दुबारा पत्थरी होने से रोकती भी है.


माजून संग सरमाही का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीक़ा 

10 ग्राम या एक स्पून रोज़ एक से दो बार तक दो स्पून शर्बत बजूरी मोतदिल के साथ लेना चाहिए या फिर डॉक्टर हकीम के मशवरे के मुताबिक़. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है, सही डोज़ में लेने से कोई नुकसान नहीं होता है. हमदर्द के 125 ग्राम की क़ीमत क़रीब 65 रुपया है, इसे ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं निचे दिए लिंक से -


Majun Hajrul Yahood, Patthri Ki Unani Dava

Majun Falasfa Ke Fayde 

Thursday, October 11, 2018

Labub Kabir Khas | लबूब कबीर ख़ास


जैसा कि आप पहले से ही जानते हैं लबूब कबीर के बारे में, यह उस से थोड़ा बेहतर है इसलिए इसे लबूब कबीर ख़ास नाम दिया गया है. तो आईये जानते हैं इसके फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में तफ़सील से-

Labub Kabir Khas is herbal Unani medicine of Dawakhana Tibbiya College. It strengthens the brain, nerves and the muscles of male sex organ. Increases rigidity, sexual vigor and density of semen and sperm count. Also strengthens the kidney and remove general debility. Controls spermatorrhoea. Know here details about its benefits, usage and dosage.

लबूब कबीर ख़ास DTC यानि दवाख़ाना तिब्बिया कॉलेज का ब्राण्ड है जिसका कम्पोजीशन नार्मल लबूब कबीर से इम्प्रूव्ड है. यह मर्दाना कमज़ोरी और मर्दों की बीमारियों की असरदार दवा है.

लबूब कबीर ख़ास के फ़ायदे 

यह दिमाग, नर्व और मेल मसल्स को ताक़त देता है और कमज़ोरी दूर करता है.

मेल ऑर्गन और Reproductive को मज़बूत बनाता है, पॉवर-जोश और स्टैमिना को बढ़ाता है.

वीर्य विकार, वीर्य का पतलापन, धात गिरना, स्पर्म काउंट की कमी और स्वप्नदोष जैसी प्रॉब्लम को दूर करता है.

यह किडनी के फंक्शन को भी सही करता है. PE, ED को दूर कर स्तम्भन शक्ति को बढ़ाता है, एक असरदार बाजीकरण औषधि है.

लबूब कबीर ख़ास का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

6 ग्राम रोज़ सुबह एक गिलास दूध या 50ML माऊल्लहम दो आतिशा के साथ लेना चाहिए या फिर डॉक्टर हकीम के मशवरे के मुताबिक़.



यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है सही डोज़ में लेने से किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है. इसे 125 ग्राम के पैक की क़ीमत है 230 रुपया इंडिया में जिसे आप डिस्काउंट प्राइस में ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं निचे दिए लिंक से -


Labub Kabir Ke Fayde

Labub Sagheer Ke Fayde


Monday, October 8, 2018

Habb-e-Khas | हब्बे ख़ास मर्दों के लिए ख़ास दवा


आज जिस यूनानी दवा के बारे में बताऊंगा उसका नाम है हब्बे ख़ास. जी हाँ दोस्तों, जैसा कि इसका नाम है यह ख़ास तरह की हब्ब यानि गोली या टेबलेट है ख़ासकर मर्दों के लिए. तो आईये जानते हैं इसके फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में तफ़सील से-

Habbe Khas is herbal Unani medicine for male disease. This is very useful in general debility, lack of power stamina, vitality & vigor. It gives strength to muscles and increases blood circulation in male organs. Improves digestion and protects liver, heart and brain. Know here details about its composition, benefits and use.

हब्बे ख़ास का नुस्खा 

इसके नुस्खे या कम्पोजीशन की बात करें तो इसे Al ahmar, Kushta Aqeeq यानि अकीक भस्म, Kushta Faulad यानि लौह भस्म, Kushta Nuqra यानि रौप्य भस्म, Kushta Mudabbar, Zafran, Ambar, Warq Nuqra या चाँदी का वर्क, Arq Gulab, Ghee और Warq Tila यानि सोने का वर्क जैसी चीज़ों से बनाया जाता है.

हब्बे ख़ास के फ़ायदे 

यह मर्दाना कमज़ोरी को दूर करती है, मसल्स को ताक़त देती है और पॉवर-स्टैमिना को बढ़ाती है.

यह बॉडी के मेन ओर्गंस जैसे लिवर, दिल और दिमाग ताक़त देती है.

कुश्ता फ़ौलाद मिला होने से नया खून बनाने में मदद करती है और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाती है, मेल ओर्गन को ताक़त देती है और ख्वाहिश बढ़ाती है.

हाजमा ठीक करती है और भूख बढ़ाती है.

हब्बे ख़ास का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका

एक से दो गोली सुबह-शाम या सोने से एक घंटा पहले एक ग्लास दूध से लेना चाहिए. या फिर डॉक्टर हाकिम के मशवरा के मुताबिक़. इसके 10 पिल्स की क़ीमत है क़रीब 200 रुपया इंडिया में.