Tuesday, November 27, 2018

Itrifal Mulayyan | इतरीफल मुलय्यन कब्ज़ की यूनानी दवा


आज जिस यूनानी दवा के बारे में बताने वाला हूँ उसका नाम है इतरीफल मुलय्यन. जी हाँ दोस्तों यह कब्ज़ या Constipation को दूर करने वाली यूनानी दवा है जो कब्ज़ की वजह से होने वाले सर दर्द और माइग्रेन भी असरदार है. तो आईये इसके कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में तफ़सील से जानते हैं -

Itrifal Mulayyan is herbal Unani medicine for relieving constipation, headache and migraine. This is also useful in disease related to cold and catarrh. Know here details about its ingredients, benefits and usage.

इतरीफल मुलय्यन का नुस्खा या कम्पोजीशन 

इसके नुस्खे की बात करें तो इसे Amla Khushk, Badyan, Post Bahera, Post Halela Zard, Turbud Safaid, Rewandchini, Saqmonia, Sana, Halela Syah, Mastagi, Shakkar और Ghee मिलाकर बनाया जाता है.

इसमें मिलायी गयी चीज़े आयुर्वेद में भी कब्ज़ के इस्तेमाल की जाती हैं जैसे आंवला, बहेड़ा, हलेला या बड़ी हर्रे, बादयान या सौंफ़ और सना जिसे सनाय पत्ती भी कहा जाता है. ये सब कब्ज़ दूर करने वाली जानी-मानी चीज़े हैं जिसे सदियों से इस्तेमाल किया जाता रहा है.

आजकल तो कब्ज़ दूर करने वाली अंग्रेजी दवाएँ भी सनाय पत्ती और इसबगोल जैसी चीजें मिलाकर बनाई जाने लगी हैं.

इतरीफल मुलय्यन के फ़ायदे

कब्ज़ और उस से रिलेटेड प्रॉब्लम में इसका इस्तेमाल करने से अच्छा फ़ायदा मिलता है. यह कब्ज़ और गैस को दूर तो करती ही है साथ में आँतों की मूवमेंट को ठीक कर हाजमा दुरुस्त करने में भी मदद करती है.

कब्ज़ की वजह से होने वाले सर दर्द और माइग्रेन भी इस से फ़ायदा होता है और साथ ही सर्दी-जुकाम में भी.

इतरीफल मुलय्यन का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

एक स्पून या दस से पंद्रह ग्राम तक सोने से पहले गर्म पानी या दूध ले लेना चाहिए, या फिर डॉक्टर हकीम की सलाह के मुताबिक़. कम उम्र के लोगों को कम डोज़ में देना चाहिए. चूँकि इसमें शक्कर मिली होती है तो शुगर वाले मरीज़ एहतियात के साथ इसका इस्तेमाल करें. इसके 125 ग्राम के पैक की क़ीमत क़रीब 140 रुपया है जिसे आप ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं निचे दिए गए लिंक से -



ITRIFAL ZAMANI KE FAYDE

ITRIFAL USTKHUDDUS KE FAYDE JANIYE


Friday, November 16, 2018

Namak Sulemani | नमक सुलेमानी के फ़ायदे


काला नमक या Black Salt को भी सुलेमानी नमक या फिर नमक सुलेमानी के नाम से भी जाना जाता है जो कि एक तरह का मिनरल है जिसे आयुर्वेदिक और यूनानी दवाओं में इस्तेमाल किया जाता है. यह भी हाजमा ठीक करता है और टेस्ट में चटपटा होता है जिसकी वजह से सलाद और चाट वगैरह में भी इस्तेमाल किया जाता है.

पर यहाँ जो मैं बताने वाला हूँ इसका भी नाम नमक सुलेमानी यह पर यह कई तरह की जड़ी-बूटियों का कॉम्बिनेशन है. उम्मीद है अब आप समझ जायेंगे और कंफ्यूज नहीं होंगे. 

Namak Sulemani is herbal unani medicine for digestion and stomach problems. This is effective in indigestion, flatulence, gas, anorexia. It improve appetite. Know here details about its composition, benefits and usage. 

नमक सुलेमानी का कम्पोजीशन 

इसे कई तरह की चीज़ें मिलाकर बनाया जाता है जैसे - Izkhar Makki, Asalassoos, Aftimoon, Anisoon, Balchhar, Tukhm Khas, Tukhm Karafs, Habbe Qurtum, Darchini, Taj Qalmi, Zanjabeel, Zeera Syah, Filfil Syah, Namak Sambhar, Naushadar aur Heeng. 

नमक सुलेमानी के फ़ायदे

पेट और हाजमा के लिए यह मुफ़ीद दवा है. पेट फूलना, गैस, अपच और खाना हज़म नहीं होना जैसी परेशानी होने पर इसका इस्तेमाल करना चाहिए. 

यह भूख बढ़ाता है, पेट की गैस को निकालता है और हाज़मा मज़बूत करता है. 

नमक सुलेमानी का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका 

एक ग्राम सुबह-शाम खाना खाने के बाद पानी से लेना चाहिए. नमक वाली दवा होने की वजह से हाई ब्लड प्रेशर और पेट के अल्सर में इसे नहीं लेना चाहिए. हमदर्द के 50 ग्राम की क़ीमत क़रीब 35 रुपया है.